10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सात वर्षों से हवा में फ्लाईओवर

लेटलतीफी. मीठापुर हाईवे फ्लाईओवर अब तक पूरा नहीं पटना : शहर के बाइपास यानी एनएच-30 पर बननेवाला फ्लाईओवर बीते सात वर्षों से अधर में है. सिपारा से मीठापुर मोड़ होते हुए जीरो माइल तक जानेवाले फ्लाईओवर का काम इतना सुस्त है कि बीते एक वर्ष से जमीन पर कितना काम हुआ, पता ही नहीं चला. […]

लेटलतीफी. मीठापुर हाईवे फ्लाईओवर अब तक पूरा नहीं
पटना : शहर के बाइपास यानी एनएच-30 पर बननेवाला फ्लाईओवर बीते सात वर्षों से अधर में है. सिपारा से मीठापुर मोड़ होते हुए जीरो माइल तक जानेवाले फ्लाईओवर का काम इतना सुस्त है कि बीते एक वर्ष से जमीन पर कितना काम हुआ, पता ही नहीं चला. इसका निर्माण एनएचएआई करा रहा है.
इस कारण राज्य सरकार के विभागों का भी इस पर दबाव नहीं है. फिलहाल जोरो माइल से फ्लाईओवर पर जानेवाले एप्रोच रोड का काम भी लटका हुआ है.
बाइपास पर चलनेवाला प्रोजेक्ट सात वर्षों से चल रहा है. इसकी शुरुआत 2011 में की गयी थी. प्रोजेक्ट में सिपारा आरोबी, मीठापुर फ्लाईओवर, जीरो माइल फ्लाईओवर, फतुहा फ्लाईओवर व आरओबी है.
पूरे प्रोजेक्ट की लागत लगभग 750 करोड़ है. इसमें मीठापुर फ्लाईओवर का काम काफी सुस्त है. जिसे सिपारा आरओबी से मीठापुर मोड़ होते हुए आगे बाइपास पर आगे 500 मीटर तक बनना है. अभी सिपारा की तरफ से तीन पिलरों पर दो पुल पार्ट का ही निर्माण किया जा सका है. इसके आगे बाइपास पर बीच सड़क में खुदाई कर उसका एप्रोच रोड बनाने का काम चल रहा है.
98 फीसदी काम पूरा होने का दावा
पूरे प्रोजेक्ट में मीठापुर फ्लाईओवर व सिपारा आरओबी को छोड़ कर जीरो माइल व आगे फ्लाईओवर का काम लगभग 98 फीसदी पूरा हो चुका है, लेकिन अब कंपनी की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं होने से मामला रुक सा गया था.
हालांकि, प्रोजेक्ट का काम कर रहे सीएनसी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर बीके झा बताते हैं कि कई कारणों से प्रोजेक्ट का काम धीरे हो गया था. सिपारा की तरफ एप्रोच रोड का काम पूरा हो चुका है. वहीं, जीरो माइल की तरफ के एप्रोच रोड का काम एक माह में पूरा कर लिया जायेगा. यानी अक्तूबर से नवंबर तक फ्लाईओवर को खोल देंगे.
कैसे हो रही है परेशानी
फ्लाईओवर के निर्माण से कई वर्षों से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. खास कर मीठापुर बस स्टैंड, अनिसाबाद बाइपास और बाइपास पर जीरो माइल की तरफ से आनेवाली गाड़ियाें को जाम के झाम को झेलना पड़ता है. सिपारा, दशरथा, खेमनीचक, कृषि कॉलेज, चांदपुर बेला, चमनचक, हरिशचंद्र नगर, जयप्रकाश नगर के लोग परेशान हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें