पटना : सत्यपाल मलिक बिहार के नये राज्यपाल नियुक्त किये गये हैं. इसके साथ ही तमिलनाडू, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश को भी नया राज्यपाल मिल गया है. ऐडमिरल (रिटायर्ड) देवेंद्र कुमार जोशी को प्रो. जगदीश मुखी की जगह अंडमान निकोबार का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया.
बनवारीलाल पुरोहित को तमिलनाडु और गंगा प्रसाद को मेघालय का राज्यपाल नियुक्त किया गया. वहीं ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) बीडी मिश्र को अरुणाचल प्रदेश का राज्पाल बनाया गया.
Brig. (Dr.) B. D. Mishra (Retd.) appointed as the Guv of Arunachal Pradesh & Satya Pal Malik as the Guv of Bihar
— ANI (@ANI) September 30, 2017
गौरतलब हो इससे पहले राम नाथ कोविंद बिहार के राज्यपाल थे. उनके राष्ट्रपित बनने के बाद बिहार में राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार केशरी नाथ त्रिपाठी संभाल रहे थे. त्रिपाठी पश्चिम बंगाल के राज्यपाल हैं. त्रिपाठी पहले भी तत्कालीन राज्यपाल डीवाइ पाटिल के कार्यकाल पूरा होने के बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रहते हुए बिहार के प्रभार में थे. वे 14 नवंबर, 2014 से 15 अगस्त, 2015 तक बिहार के राज्यपाल पद के प्रभार में थे.
* कौन हैं सत्यपाल मलिक
सत्यपाल मलिक का जन्म उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 25 दिसंबर 1952 को हुआ था. मलिक 1998 में सबसे पहले अलीगढ़ से चुनकर संसद पहुंचे. 20 फरवरी 2004 को मलिक भाजपा में शामिल हुए.