27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दवा व्यवसायी से मांगी एक करोड़ की रंगदारी

खुसरूपुर : थाना क्षेत्र के हरदासबीघा पंचायत के शेख महम्मदपुर गांव में रंगदारी की मांग को लेकर अपराधियों ने 20 राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी और जमीन की घेराबंदी के लिए बन रही बाउंड्री को तोड़ दिया. गोली चलते ही अफरा-तफरी मच गयी और ग्रामीणों व मजदूरों ने इधर-उधर भाग कर जान बचायी. जानकारी […]

खुसरूपुर : थाना क्षेत्र के हरदासबीघा पंचायत के शेख महम्मदपुर गांव में रंगदारी की मांग को लेकर अपराधियों ने 20 राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी और जमीन की घेराबंदी के लिए बन रही बाउंड्री को तोड़ दिया. गोली चलते ही अफरा-तफरी मच गयी और ग्रामीणों व मजदूरों ने इधर-उधर भाग कर जान बचायी.
जानकारी के अनुसार पटना के दवा व्यवसायी शंभु शरण ने शेखमहम्मदपुर गांव के पास पांच बीघे की एक प्लॉट खरीदी थी. इस प्लॉट की घेराबंदी वे पिछले एक सप्ताह से करार रहे थे. इस बात की जानकारी जब अपराधियों को हुई, तो वे रंगदारी के लिए आ धमके. स्थानीय अपराधी पिछले एक सप्ताह से एक करोड़ रुपये रंगदारी की मांग कर रहे थे, पर वे इससे इनकार कर रहे थे. अपने आगे व्यवसायी को नहीं डिगते देख मंगलवार को बाइक व अन्य वाहनों पर अपराधी आ धमके. हथियारों से लैस आधा दर्जन अपराधियों ने शाम में दहशत फैलाने के उद्देश्य से 20 राउंड फायरिंग की. इसके बाद अपराधियों ने प्लॉट की की जा रही बाउंड्री को भी तोड़ डाला है. वहीं, फायरिंग होते ही निर्माण कार्य करा रहे व्यवसायी के प्रतिनिधि ललन सिंह और मजदूर भाग खड़े हुए.
उन्होंने घटना की सूचना खुसरूपुर थाने को दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस को आते देख अपराधी बाइक पर सवार होकर भाग निकले. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने रंगदारी की घटना से इनकार करते हुए बताया कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही . समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी थी.
मसौढ़ी . इलाके में बढ़ते अपराध की घटनाओं के खिलाफ मंगलवार को भाकपा माले का मसौढ़ी बंद दोपहर तक असरदार रहा . इस दौरान पूर्वी और पश्चिमी बस पड़ाव पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा . बाजार की लगभग सारी दुकानें बंद रही . तारेगना रेलवे गुमटी चौराहा के पास भाकपा माले के लोगों ने सड़क जाम कर यातायात को करीब तीन घंटे तक ठप रखा . हालांकि, दोपहर बाद स्थिति सामान्य हो गयी और अन्य दिनों की तरह ही बाजार की सभी दुकानें खुल गयीं .
इस बीच माले व एक्टू नेता कमलेश कुमार के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया जो निबंधन कार्यालय के पास मेन रोड पर जाकर सभा में तब्दील हो गयी. सभा में वक्ताओं ने पुलिस की नाकामी पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि पूरे इलाके में आये दिन हत्या , लूट व गोलीबारी की घटनाएं हो रही हैं और पुलिस इस पर अंकुश लगाने के बजाय मूकदर्शक बनी बैठी है .
वक्ताओं ने मसौढ़ी थानाध्यक्ष को बर्खास्त करने की मांग भी की . मौके पर माले नेता सत्यनारायण प्रसाद , वार्ड पार्षद शशि भूषण कुमार , गोपाल रविदास , नागेश्वर पासवान , वीरेंद्र पासवान , जटहू दास , कमला देवी , विनेश चौधरी , कमलेश प्रसाद , बिटेश्वर प्रसाद , निरंजन कुमार , रवि प्रकाश आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें