पटना: रूपसपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को बरामद किये गये एक करोड़ 17 लाख को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को पुलिस ने शुक्रवार को वापस कर दिया. बैंक अधिकारियों की निगरानी में उस पैसे को फिर से बैंक में जमा कर दिया गया है. पैसों के साथ पकड़े गये पांच लोगों को थाना से जमानत देकर छोड़ दिया गया है. हालांकि, स्कॉर्पियो व गार्ड वकील तिवारी (चौराइ उदवंत नगर, भोजपुर) की बंदूक को जब्त कर लिया गया है.
बताया जाता है कि वकील तिवारी पूर्व सैनिक है और उसके बंदूक का लाइसेंस अहमदाबाद का है. हालांकि उसने अपना लाइसेंस पुलिस को अभी नहीं दिखाया है, जिसके कारण उसकी दोनाली बंदूक व 12 कारतूस को जब्त कर ली गयी है और उसके नाम व पता का सत्यापन करने के बाद छोड़ दिया गया है. वकील तिवारी ने पुलिस के समक्ष दावा किया है कि उसके पास लाइसेंस है. बाद में अगर वह बंदूक का लाइसेंस देने में असमर्थ रहता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. जबकि स्कॉर्पियो कर्मचारी विजय कुमार के चाचा की है. वह चाचा की प्राइवेट गाड़ी का इस्तेमाल एटीएम में पैसा डालने के काम में कर रहा था.
पैसों की बरामदगी मामले में फिलहाल मोटरवाहन अधिनियम, आर्म्स एक्ट व आइपीसी की जमानतीय धाराओं में रूपसपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. रूपसपुर थानाध्यक्ष मृत्युजंय कुमार ने बताया कि फिलहाल सभी लोगों को थाना से जमानत देकर छोड़ दिया गया है और सारे पैसों को बैंक प्रशासन के हवाले कर दिया गया है. अगर बाद में गार्ड वकील तिवारी अपना लाइसेंस नहीं देता है, तो उस पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी. चूंकि वह पूर्व सैनिक है, इसलिए उसे फिलहाल जमानत दी जा रही है.