पटना: बढ़ती गरमी के साथ ही आलू समेत सभी सब्जियां महंगी हो गयी हैं. विक्रेताओं का कहना है कि चुनाव के कारण बाहर से कम वाहन आ रहे हैं. इस कारण कीमत बढ़ी है. कुछ दिन पूर्व हुई बारिश का असर भी आलू के उत्पादन पर पड़ा.
हरी सब्जियों में करैला,परवल, भिंडी व नेनुआ लोगों की पहुंच से फिलहाल दूर है. कई ग्राहक पांव भर, तो कई आधा किलो से काम चला रहे हैं. परवल व भिंडी 50 रुपये प्रति किलो मिल रहे हैं. कुछ दिन पूर्व यही सब्जी 40 रुपये प्रति किलो मिल रहे थे. करैला भी 40 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.
नेनुआ भी शुक्रवार को 30 रुपये प्रति किलो बिका. टमाटर व खीरा के दाम भी बढ़ गये हैं. यह भाव अंटा घाट का है, जबकि अन्य बाजारों में भाव पांच से 10 रुपये अधिक हैं. आलू-प्याज विक्रेता टुनटुन प्रसाद ने बताया कि आलू के दाम और बढ़ेंगे, जबकि प्याज के भाव घट सकते हैं. चुनाव में ट्रकों की जब्ती के कारण आलू-प्याज की आवक कम हो गयी है.