पटना : बिहार में रोजमर्रा की जरूरतों में शामिल दूध की कीमतों में भारी इजाफा किया गया है. बिहार की सुधा डेयरी ने दूध की कीमतों में 2 से 3 रुपये तक का इजाफा किया है. नयी कीमतें शुक्रवार से लागू हो जायेंगी. सुधा ने जो नया रेट चार्ट जारी किया है उसके मुताबिक स्मार्ट मिल्क जो पहले 39 रुपये लीटर मिलता था अब 41 रुपयेप्रति लीटर मिलेगा. जबकि 35 रुपये प्रति लीटर में मिलने वाला टोंड मिल्क अब 37 रुपये लीटर मिलेगा.
वहीं सुधा ने गोल्ड मिल्क की कीमत में3 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया है. गोल्ड मिल्क पहले 45 रुपये लीटर मिलता था जो अब 48 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. साथ ही सुधा ने गाय के दूध की कीमतों में भी तीन रुपये का इजाफा करते हुए इसकी कीमत 37 रुपये से 40 रुपये कर दिया है.