Advertisement
पुलिस पर कार चढ़ाने का प्रयास करने वाले चार छात्र गये जेल
पटना. पाटलिपुत्र थाने के कुर्जी में युवती को धक्का मार कर घायल करने के बाद पुलिस पर कार चढ़ाने का प्रयास करने वाले चारों छात्रों को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया. पकड़े गये छात्रों में राहुल, विशाल, कनिष्क व शिवम शामिल है. ये सभी दीघा थाना क्षेत्र के रहने वाले है. बताया जाता […]
पटना. पाटलिपुत्र थाने के कुर्जी में युवती को धक्का मार कर घायल करने के बाद पुलिस पर कार चढ़ाने का प्रयास करने वाले चारों छात्रों को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया. पकड़े गये छात्रों में राहुल, विशाल, कनिष्क व शिवम शामिल है. ये सभी दीघा थाना क्षेत्र के रहने वाले है.
बताया जाता है कि राहुल के पिता शिक्षक है और कनिष्क के पिता बैंक अधिकारी है.
ये सभी मंगलवार को दीघा इलाके से शराब पी कर तेजी से कार ड्राइव करते हुए निकले और कुर्जी मोड़ पर एक युवती को धक्का मार दिया. पुलिस ने जब इन्हें रोकने का प्रयास किया तो फिर गाड़ी चढ़ा कर भागने का प्रयास किया. इसके बाद पुलिस ने वायरलेस पर फ्लैश कर दिया और खदेड़ कर बोरिंग केनाल रोड में पकड़ा गया. ये लोग छुपने के उद्देश्य से पंचमुखी अपार्टमेंट के पास स्थित अपार्टमेंट के पार्किंग के अंदर चले गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement