Advertisement
पटना : पांच सौ अज्ञात पर प्राथमिकी, नेतृत्वकर्ता को जेल
दीदारगंज टॉल प्लाजा मामला जख्मी चालक ने दी जानकारी, राइफल से चली थी गोली अवर प्रवर्तन निरीक्षक अनिल कुमार पुलिस हिरासत में पटना/पटना सिटी : दीदारगंज के टॉल प्लाजा के समीप ट्रक चालक अजीत पांडे को गोली मार कर घायल करने और टॉल प्लाजा में जमकर तोड़-फोड़, पथराव व पुलिसकर्मियों से मारपीट के मामले में […]
दीदारगंज टॉल प्लाजा मामला
जख्मी चालक ने दी जानकारी, राइफल से चली थी गोली
अवर प्रवर्तन निरीक्षक अनिल कुमार पुलिस हिरासत में
पटना/पटना सिटी : दीदारगंज के टॉल प्लाजा के समीप ट्रक चालक अजीत पांडे को गोली मार कर घायल करने और टॉल प्लाजा में जमकर तोड़-फोड़, पथराव व पुलिसकर्मियों से मारपीट के मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एक प्राथमिकी मालसलामी थाने में घायल अजीत के बयान के आधार पर की गयी है, जबकि दूसरी प्राथमिकी दीदारगंज थाने में दर्ज की गयी है. इस मामले में अवर प्रवर्तन निरीक्षक अनिल कुमार को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
हालांकि, अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पायी है कि किस पुलिसकर्मी ने गोली चलायी थी. अब उन सभी पुलिसकर्मियों की राइफल की बैलिस्टिक जांच करायी जायेगी और उन सभी के हथियार को कब्जे में ले लिया गया है.
इधर, पुलिस ने दीदारगंज थाना क्षेत्र के टॉल प्लाजा के समीप शुक्रवार की शाम हुए हंगामा व पुलिस की फायरिंग में जख्मी ट्रक चालक का फर्द बयान लिया है. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दिये फर्द बयान में बक्सर के ब्रह्मपुर मिश्ररौली निवासी परमेंदर पांडे के 30 वर्षीय पुत्र व जख्मी ट्रक चालक अजीत पांडे ने बताया कि वह 12 चक्का के ट्रक से फतुहा स्थित रोलिंग मिल से प्लेट लेकर मालसलामी थाना के आयरन फैक्टरी आया था.
ट्रक खाली कर कंपनी के गेट पर खड़ा था, कुछ ही दूरी पर प्रवर्तन अवर निरीक्षक अनिल कुमार चार राइफलधारी पुलिसकर्मी के साथ ट्रकों की जांच- पड़ताल कर रहे थे. जिसका कुछ ट्रक चालक व खलासी विरोध किया. इसके बाद दोनों तरफ से मारपीट होने लगी, जिसमें एक चालक का सिर फट गया व खून बहने लगा, वो भी बीच-बचाव करने गये, तभी एक सिपाही ने राइफल से फायरिंग कर दी. जो उसके बांए पैर में लगी है.
सिटी एसपी पूर्वी विशाल शर्मा ने बताया कि घायल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि इस मामले में प्रवर्तन अधिकारी अनिल कुमार से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है.
दीदारगंज थाने में हंगामा करने, सरकारी काम में बाधा डालने व तोड़फोड़ के साथ टॉल की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें चालकों को उकसाने व आंदोलन का नेतृत्व करने के मामले में नामजद सुधीर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अज्ञात को चिह्नित कर गिरफ्तार किया जायेगा. इधर, टॉल प्लाजा के प्रबंधक निलेश झा ने बताया कि लगभग तीन करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है.
टॉल वसूली के लिए चार से पांच करोड़ रुपये का उपकरण लगाया गया था, जिसमें मशीन, सीसीटीवी कैमरा, टॉल रन करने के लिए स्टूमेंट समेत अन्य उपकरण थे, जो क्षतिग्रस्त हो गये हैं.
इस संबंध में दीदारगंज थाना को लिखित जानकारी दे दी गयी है. उधर, टॉल प्रशासन की शिकायत के आधार पर दीदारगंज थाने में मामला दर्ज किया गया है.
टॉल प्लाजा में शुक्रवार को तोड़फोड़ व हंगामा के बाद टॉल वसूली का काम रोक दिया गया है. प्रबंधक निलेश झा ने टॉल वसूली नहीं होने की स्थिति में प्रतिदिन लगभग 18 लाख रुपये का नुकसान हो रहा है. हालांकि उपकरण लगाये जाने तक मैन्यूअल ढंग से टॉल वसूली का कार्य कराया जायेगा. इसके लिए तैयारी हो रही है. बताते चले कि शुक्रवार की शाम से टॉल वसूली का काम ठप पड़ा है. जो शनिवार को भी शुरू नहीं हुआ. हंगामा व उपद्रव के कारण पूरे टॉल प्लाजा को उपद्रवियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement