Advertisement
बिहार : आधार से 30 तक जोड़ें राशन कार्ड नहीं तो हो जाए तैयार, राशन होगा बंद
डीलर व पार्षदों के साथ एसडीओ ने की बैठक पटना सिटी : राशन कार्ड को 30 सितंबर तक हर हाल में आधार से जोड़ें. इसके बाद आधार से नहीं जुड़े राशन कार्ड पर आवंटन नहीं होगा. कुछ इसी तरह का निर्देश मंगलवार को मंगल तालाब स्थित रामदेव महतो सामुदायिक भवन में आयोजित डीलर व पार्षदों […]
डीलर व पार्षदों के साथ एसडीओ ने की बैठक
पटना सिटी : राशन कार्ड को 30 सितंबर तक हर हाल में आधार से जोड़ें. इसके बाद आधार से नहीं जुड़े राशन कार्ड पर आवंटन नहीं होगा. कुछ इसी तरह का निर्देश मंगलवार को मंगल तालाब स्थित रामदेव महतो सामुदायिक भवन में आयोजित डीलर व पार्षदों के साथ बैठक में एसडीओ योगेंद्र सिंह ने दिया.
एसडीओ ने बताया कि यूं तो अनुमंडल में 77 फीसदी राशन कार्ड आधार से लिंक हो गया है. इसे 100 फीसदी करने के लिए यह बैठक बुलायी की गयी है. राशन दुकानदारों को इसके लिए निर्देश दिया गया है. बैठक में वार्ड संख्या 46 से लेकर 72 तक के राशन दुकानदार व पार्षद उपस्थित थे. पार्षदों से आग्रह किया गया कि वे लाभुकों को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए प्रेरित करें. बैठक में सहायक अनुभाजन पदाधिकारी असलम हुसैन व अंजय चंद्र किशोर के साथ पणन पदाधिकारी व आपूर्ति निरीक्षक शामिल थे.
आज फतुहा में बैठक : सहायक अनुभाजन पदाधिकारी अंजय चंद्र किशोर ने बताया कि बुधवार को फतुहा में राशन दुकानदारों के साथ बैठक की जायेगी, जिसमें आवश्यक निर्देश आधार से जोड़ने को दिया जायेगा.
आवेदकों ने जमा किया आवेदन
पटना सिटी : अनुमंडल कार्यालय में खुले काउंटर पर मंगलवार को भी आवेदकों ने राशन कार्ड के लिए आवेदन जमा किया. मंगलवार को दनियावां प्रखंड के आवेदकों ने आवेदन जमा किया. हालांकि, जानकारी के अभाव में अपेक्षित भीड़ नहीं थी. आवेदन जमा करने के लिए एसडीओ योगेंद्र सिंह ने तीन माह का रोस्टर बनाया है. बुधवार को खुसरूपुर प्रखंड का आवेदन जमा लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement