10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फूड स्टॉल पर नहीं मिला जनता खाना

ख्ुलासा. यात्री सेवा समिति के चेयरमैन व सदस्य ने यात्री सुविधाओं का लिया जायजा पटना : यात्री सेवा समिति के चेयरमैन कौशल नाथ शर्मा व सदस्य राकेश कुमार सिंह बुधवार को 2:30 बजे पटना जंक्शन पहुंचे और यात्री सुविधाओं का जायजा लिया. शर्मा प्लेटफॉर्म संख्या छह-सात पर उर्वशी जनता फूड स्टॉल पहुंचे, जहां जनता खाना […]

ख्ुलासा. यात्री सेवा समिति के चेयरमैन व सदस्य ने यात्री सुविधाओं का लिया जायजा
पटना : यात्री सेवा समिति के चेयरमैन कौशल नाथ शर्मा व सदस्य राकेश कुमार सिंह बुधवार को 2:30 बजे पटना जंक्शन पहुंचे और यात्री सुविधाओं का जायजा लिया. शर्मा प्लेटफॉर्म संख्या छह-सात पर उर्वशी जनता फूड स्टॉल पहुंचे, जहां जनता खाना मांगा. इसके जवाब में संचालक ने कहा अभी नहीं है. तत्काल खाना उपलब्ध कराते हैं. इस पर शर्मा ने डिब्बा मांगा, तो वह भी नहीं दिखा. इसके बाद ठेकेदार का नाम पूछा गया, तो ठेकेदार का नाम भी संचालक नहीं बता सका.
प्लेटफॉर्म संख्या दो-तीन पर स्थित एक्सप्रेस फूड के संचालक से ठेकेदार का नाम पूछा गया, तो सही नाम नहीं बताया गया. साथ ही मेडिकल प्रमाणपत्र भी गलत दिखाया गया. प्लेटफॉर्म संख्या छह-सात पर पत्थर का स्लैब रखा था. संबंधित अभियंता से इसके बारे में पूछा गया.
इसके जवाब में अभियंता ने कहा कि आज ही रखा गया है. इस पर चेयरमैन ने कहा झूठ बोल रहे हैं, महीनों से रखा लगता है.
पत्थर पर चढ़ यात्री भर रहे थे पानी : निरीक्षण के दौरान यात्री सेवा समिति के चेयरमैन ने प्लेटफॉर्म संख्या एक, दो-तीन और छह-सात का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान प्लेटफॉर्म पर पीने के पानी को लेकर लगाये गये नल के समीप पत्थर रखा पाया गया. इस पत्थर पर चढ़ कर यात्री पानी भर रहे थे. यह देख चेयरमैन चकित हो गये. साथ ही एक वाटर प्यूरिफायर और दो जगहों पर लगाये गये नल से पानी नहीं आ रहा था. वहीं, पीने के पानी को लेकर लगाये गये अमूमन नलों के समीप गंदगी थी. यह देख संबंधित अभियंता से कहा गया कि व्यवस्था काफी खराब है. इसे जल्द ठीक करने की जरूरत है.
प्लेटफॉर्म पर बिखरी थी गंदगी, नल से पानी गायब
बैठने की भी जगह नहीं
प्लेटफॉर्म संख्या दो-तीन पर स्थित फूड एक्सप्रेस का स्टॉल है. स्टॉल को जितनी जगह आवंटित की गयी थी, उससे ज्यादा उपयोग किया जा रहा था. स्टॉल के बगल में यात्रियों के बैठने की व्यवस्था की गयी है, उसका भी स्टॉल संचालक उपयोग कर रहा था. यहां उसने अपना सामान स्टॉक कर रखा था. इस पर जंक्शन मैनेजर व वाणिज्य अधिकारी से जवाब मांगा गया, लेकिन संतोषजनक नहीं मिला.
25 को सौंपेंगे रिपोर्ट
निरीक्षण के बाद यात्री सेवा समिति के चेयरमैन कौशल नाथ शर्मा ने कहा कि 25 सितंबर को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन की अध्यक्षता में यात्री सेवा समिति की बैठक होगी. इस बैठक में निरीक्षण रिपोर्ट सौंपनी है. उन्होंने कहा कि पटना जंक्शन को विश्व स्तरीय बनाने की कवायद चल रही है, लेकिन कैटरिंग व साफ-सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं है. फूड स्टॉल पर भी कई अनियमितता दिखी.
बुधवार को दानापुर रेल मंडल मुख्यालय के दानापुर स्टेशन पर पैसेंजर सर्विस कमेटी रेल मंत्रालय, भारत सरकार की दो सदस्यीय टीम कैलाश नाथ शर्मा और राकेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया. इसके बाद बताया कि मंडल मुख्यालय और ए क्लास का स्टेशन होने के बावजूद यात्री सुविधाओं का यहां घोर अभाव है. स्टेशन भवन सहित सभी चीजों के रि-मॉडलिंग करने की जरूरत है.
प्लेटफॉर्म पर अंधेरा व गंदगी देख लगायी फटकार
दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक रमेश कुमार झा स्टेशनों पर स्वच्छता व सुरक्षा का जायजा लिया. इसी क्रम में बुधवार की शाम को पटना साहिब व गुलजारबाग स्टेशन पहुंचे. गुलजारबाग स्टेशन के पूर्वी केबिन के समीप मेहंदीगंज गुमटी की खराब सड़क को दुरुस्त करने, जलजमाव व गंदगी को हटाने व प्लेटफॉर्म पर अंधेरा देख रोशनी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में यात्री सुविधाओं के संबंध में कमियों को दूर करने का निर्देश दिया. इसी तरह पटना साहिब स्टेशन पर भी डीआरएम ने स्टेशन को स्वच्छ रखने, अंधेरा वाले क्षेत्र में रोशनी की व्यवस्था करने के साथ यात्रियों की सुरक्षा से जुड़े निर्देश दिये. निरीक्षण में उनके साथ वरीय परिचालन प्रबंधक पंकज कुमार, मंडल वाणिज्य प्रबंधक एके पांडेय समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें