7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BIHAR : राजीव नगर में बवाल : लग चुकी थी भनक, और फिर करा दी गयी बाउंड्री!

पटना : दीघा के घुड़दौड़-पोलशन रोड में साढ़े चार एकड़ अधिगृहित जमीन पर कब्जा करने के लिए आवास बोर्ड व पुलिस प्रशासन की टीम आयेगी, इस बात की भनक पहले ही लोगों को हो चुकी थी. इसके बाद तुरंत ही आनन-फानन में वहां बाउंड्री करा दी गयी और तीन दुकान भी जमीन के आगे बना […]

पटना : दीघा के घुड़दौड़-पोलशन रोड में साढ़े चार एकड़ अधिगृहित जमीन पर कब्जा करने के लिए आवास बोर्ड व पुलिस प्रशासन की टीम आयेगी, इस बात की भनक पहले ही लोगों को हो चुकी थी. इसके बाद तुरंत ही आनन-फानन में वहां बाउंड्री करा दी गयी और तीन दुकान भी जमीन के आगे बना दिये गये. अभी वह दुकान खाली ही थी.
इसके साथ ही जो बाउंड्री हुई थी, उसकी ईंटों व लगे सीमेंट से स्पष्ट था कि हाल में ही बाउंड्री करायी गयी है. यह निर्माण काफी कुछ सवाल खड़ा करता है कि जब इधर टीम उस जमीन पर कब्जा करने के लिए नीति बना रही थी और उधर वहां बाउंड्री बन रहा था. आखिर उसमें बाउंड्री कैसे हो रहा था? लोगों को इस बात की भी शायद भनक लग गयी थी कि टीम मंगलवार को आयेगी. इसके लिए पूरी तैयारी पहले से ही कर ली गयी थी. क्योंकि थोड़ी ही देर में तीन सौ से अधिक लोग एक ही साथ जुट गये. उपद्रव करने में बांके बिहारी मैदा मिल के कर्मचारी भी पकड़े गये. जिन्हें उन जमीनों से कोई सरोकार नहीं था. ये सभी उत्तरप्रदेश के रहनेवाले है. लेकिन ये लोग भी उपद्रव करने में शामिल थे.
कार्रवाई. पुलिस की टीम ने मंगलवार रात से ही शुरू की ताबड़तोड़ छापेमारी, चार अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज
पटना : दीघा थाने के घुड़दौड़-पोलसन रोड पर मंगलवार को हुए बवाल के बाद पुलिस की टीम ने रात से ही ताबड़तोड़ छापेमारी की. बुधवार के दिन के दस बजे तक बीएमपी हवलदार समेत 26 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. इन सभी को वीडियो फुटेज व तस्वीर के आधार पर घुडदौड़-पोलसन रोड, नेपाली नगर, चंद्रविहार कॉलोनी से पकड़ा गया. छापेमारी अब भी जारी है. पुलिस के अनुसार पकड़े गये लोगों में 14 भू-माफिया हैं. इसमें बीएमपी का हवलदार दूधेश्वर राय भी शामिल है. दूसरे भू-माफिया दीपक दूबे को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दीपक दूबे पर दीघा थानाध्यक्ष आरके दूबे को घायल करने का आरोप है. इसके अलावा उस पर जमीन फर्जीवाड़ा के कई और मामले दर्ज हैं. इसने आवास बोर्ड की जमीन पर कब्जा कर चंद्रविहार कॉलोनी में आलीशान मकान बना लिया है. वहीं, दीघा हाट स्थित बांके बिहारी मिल के कई कर्मचारियों को भी गिरफ्तार किया गया है. ये सभी यूपी के रहने वाले हैं. बताया जाता है कि घटना के बाद उपद्रवियों को पकड़ने के लिए 11 अलग-अलग टीम बनायी गयी. हर टीम को एक इंस्पेक्टर रैंक का पदाधिकारी लीड कर रहा था.
तीन प्राथमिकियां दीघा थाने में
दर्ज : उपद्रव मामले में चार अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज की गयी हैं. जिसमें से तीन प्राथमिकियां दीघा थाने में और एक राजीव नगर थाने में दर्ज की गयी हैं. दीघा थाने में पटना सदर के सीओ, आवास बोर्ड के पदाधिकारी व पुलिस के बयान के आधार पर अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज हुई है. सीओ के बयान के आधार पूरे घटनाक्रम का ब्योरा देते हुए जेसीबी जलाने, पुलिस पर हमला, पत्थरबाजी, जीप जलाने आदि का मामला दर्ज किया गया है. आवास बोर्ड के पदाधिकारियों द्वारा अवैध रूप से जमीन को कब्जा करने का मामला दर्ज कराया गया है.
वहीं, यह मामला दीघा थाने के अंदर घुस कर मालखाने को क्षतिग्रस्त करने, लूटपाट का प्रयास करने, सिपाहियों से हथियार छीनने, पत्थरबाजी करने का भी मामला दीघा थाने में दर्ज किया गया है. राजीव नगर थाने में चौथा मामला दर्ज किया गया है, जिसमें उपद्रव करने, सड़क जाम करने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कुल 100 नामजद और 1000 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने कहा है कि राजीव नगर विवाद मामले में सरकारी संपत्ति को क्षतिग्रस्त और कर्मियों पर हमला करनेवालों पर कड़ी कार्रवाई होगी. वीडियो फुटेज को देख कर गिरफ्तारी शुरू कर दी गयी है और लोगों पर मामला भी दर्ज किया गया है. उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि जिला व पुलिस प्रशासन की टीम साढ़े चार एकड़ जमीन को खाली कराने गयी थी, जिसमें हंगामा कर पथराव किया गया है.
कम दाम में किसानों से जमीन खरीद कर बेचते थे महंगा
राजीव नगर में आवास बोर्ड की जमीन पर कब्जा करने के लिए कई भू-माफिया सक्रिय हैं. ये भू-माफिया वहां के किसानों से कम कीमतों में जमीन खरीदते हैं. उन्हें यह जानकारी देते हैं कि जमीन आवास बोर्ड ने अधिग्रहित कर रखी है और बाद में वह भी उनके हाथ से चली जायेगी. किसानों से जमीन का एग्रीमेंट कराने के बाद उसे ऊंचे दामों में बेच देते हैं. और इसके एवज में लाखों रुपये लेते हैं.
गिरफ्तार होने वालों की सूची
दीपक दूबे (चंद्रविहार कॉलोनी, राजीव नगर), दूधेश्वर राय (घुड़दौड़ रोड, राजीव नगर), ओमप्रकाश, रमेश पटेल, श्याम लाल भारती, मुकेश पटेल, संदीप पटेल व रिंकू पटेल (सभी दीघा हाट के बांके बिहारी मैदा मिल के कर्मचारी), मनबोध राय, जय प्रकाश, कुणाल कुमार, करीमन कुमार, गौतम कुमार, चूहा राय, टूनटून कुमार, कृष्णा राय, विक्रम कुमार, उमाशंकर राय, अमोल कुमार, आलोक कुमार, विपुल कुमार, चिंटू कुमार व पिंटू कुमार (सभी दीघा के) और मणिकांत चौघरी व पप्पू कुमार (सभी पोलसन, दीघा के)
राजीव नगर-दीघा, चप्पे-चप्पे पर पुलिस
पटना. उपद्रव के बाद बुधवार को राजीव नगर से लेकर दीघा तक के इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था. किसी प्रकार का हंगामा न हो, इसके लिए तीन सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, पटना जिले के तमाम डीएसपी व कई थानाध्यक्षों की ड्यूटी लगायी गयी थी.
चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल किये गये थे. साथ ही जिन इलाके में घटना हुई थी, वहां पुलिस अधिकारी लगातार गश्ती कर रहे थे. दीघा थाने के पास वज्रवाहन को रखा गया था और दमकल की एक गाड़ी घुड़दौड-पोलसन रोड में थी. जहां जेसीबी व पुलिस जीप जलायी गयी थी, वहां काफी संख्या में पुलिस बल तैनात थे. साथ ही राजीव नगर में आशियाना-दीघा मार्ग के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात थे.
जवानों को आया पुलिस लाइन से लेट खाना
दीघा और राजीव नगर इलाके में ड्यूटी पर लगे जवानों का खाना पुलिस लाइन से काफी लेट बन कर आया. इसके बाद पुलिस जवानों ने उसे लेने से इन्कार कर दिया. हालांकि अधिकारियों के हस्तक्षेप के जवानों ने खाना लिया. सुबह से ड्यूटी पर लगातार लगे जवानों को 12 बजे दिन में खाना हर जगहों पर पहुंचाने की जानकारी मिली. लेकिन खाने की पहली खेप डेढ़ बजे आयी और वह पटना-दीघा मार्ग में ड्यूटी पर लगे जवानों में बंटी और खत्म हो गयी.
थानेदार घेरे में
पुलिस विभाग के आला अधिकारी मामले को गंभीरता से ले रहे हैं. पटना जोनल आइजी नय्यर हसनैन खां ने राजीव नगर थानेदार की भूमिका की जांच करने का निर्देश दिया है. एसएसपी मनु महाराज को जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है. आइजी ने राजीव नगर व दीघा के अधिग्रहित भूमि पर लगातार हो रहे अवैध निर्माण पर एसएचओ मृत्युंजय कुमार की भूमिका संदिग्ध होने के आधार पर जांच करने को कहा है.
आगे की कार्रवाई
बिहार राज्य आवास बोर्ड आगे की कार्रवाई करेगा. नाम नहीं छापने के शर्त पर आवास बोर्ड के बड़े अधिकारी ने बताया कि जिन सौ एकड़ की जमीन को विभिन्न एजेंसियों को दिया जाना है. इस पर एक सप्ताह में निर्णय लिया जायेगा.
महिलाओं ने दिया धरना
बुधवार को स्थानीय महिलाओं से प्रदर्शन किया. पुरुष वर्ग के लोग भले ही सामने नहीं आये, मगर घुड़दौड़ रोड चौराहा पर दर्जनों महिलाओं ने धरना दिया. महिलाएं राज्य सरकार से दीघा के 1024 एकड़ को मुक्त कराने की मांग कर रही थीं. महिलाओं का कहना था कि मंगलवार को पुलिस से महिलाओं पर भी लाठी चार्ज किया था, इस पर कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं स्थानीय विधायक संजीव चौरसिया ने कहा कि स्थानीय लोग व विभाग के साथ मिल कर बीच का रास्ता निकाला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें