Advertisement
BIHAR : माइक्रो फाइनांस कर्मी से लाखों की लूट का पर्दाफाश, तीन अपराधी पकड़ाये
कंपनी के मैनेजर और कर्मियों से होगी पूछताछ पटना : राजीव नगर थाने में 29 अगस्त को भारत माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मियों से हुई लाखों की लूट मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है. इस मामले में तीन अपराधियों को घुड़दौड़ इलाके से गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गये अपराधियों में इंदल राय […]
कंपनी के मैनेजर और कर्मियों से होगी पूछताछ
पटना : राजीव नगर थाने में 29 अगस्त को भारत माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मियों से हुई लाखों की लूट मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है. इस मामले में तीन अपराधियों को घुड़दौड़ इलाके से गिरफ्तार किया गया है.
पकड़े गये अपराधियों में इंदल राय (पंचवटी कॉलोनी, दीघा), पंकज कुमार (हेमंतपुर दियारा, राघोपुर) और गौतम कुमार झा (गोसाई टोला, पाटलिपुत्र) शामिल हैं. इन लोगों के पास से लूट के 1.22 लाख, एक पिस्टल, एक मैगजीन, आठ कारतूस, घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक व 55 हजार के कपड़े व अन्य सामान को बरामद किया गया है. खास बात यह है कि जांच के दौरान यह बात भी सामने आयी है कि लूट की घटना जरूर हुई थी.
लेकिन, छह लाख के बजाय 3.51 लाख ही छीने गये थे. बताया जाता है कि घटना के बाद सिटी एसपी मध्य अमरकेश डी के नेतृत्व में डीएसपी विधि व्यवस्था डाॅ मो शिबली नोमानी और राजीव नगर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार की टीम ने मात्र छह दिनों में पूरे मामले का उद्भेदन कर दिया और इसमें शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी. लेकिन, फाइनेंस कर्मियों ने घटना की गलत जानकारी दी. यह पूछताछ व अनुसंधान के बाद सामने आया और मैनेजर धनंजय सिंह का गलत बयान का मामला भी सामने आ गया.
कुख्यात इंदल राय अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ कैश लूट की घटना को हमेशा अंजाम देते रहे हैं. लूट के मामले में वे पहले भी जेल जा चुके हैं. इन लोगों के खिलाफ मनेर, शाहपुर, बिहटा और दीघा थाने में कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं.पुलिस से की थी मारपीट : बताया जाता है कि पुलिस जब घुड़दौड़ के पास गुप्त सूचना पर पहुंची, तो ये लोग भागने लगे. लेकिन, पुलिस ने खदेड़ा, तो पुलिस के साथ मारपीट व उठा-पटक भी की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement