7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंगल विंडों से 30 दिनों में मिलेगी नक्शे की स्वीकृति : उपमुख्यमंत्री

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि आवेदन देने के तीस दिन के भीतर मकानों के नक्शे व एनओसी आदि की स्वीकृति सिंगल विंडो सिस्टम के जरिए दे दी जायेगी. बिल्डिंग बाईलॉज-2014 की समीक्षा के लिए बिल्डर एसोसिएशन, आर्टिटेक्ट आदि की एक समिति बनायी जायेगी जो तीन महीने में सुझाव देगी. मिले […]

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि आवेदन देने के तीस दिन के भीतर मकानों के नक्शे व एनओसी आदि की स्वीकृति सिंगल विंडो सिस्टम के जरिए दे दी जायेगी. बिल्डिंग बाईलॉज-2014 की समीक्षा के लिए बिल्डर एसोसिएशन, आर्टिटेक्ट आदि की एक समिति बनायी जायेगी जो तीन महीने में सुझाव देगी.
मिले सुझावों के आधार पर बिल्डिंग बाईलॉज-2014 में जरूरी सुधार किये जायेंगे. मोदी मंगलवार को नगर विकास विभाग की समीक्षा कर रहे थे. समीक्षा बैठक में नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा, प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद और पटना नगर निगम आयुक्त अभिषेक सिंह भी थे.
बैठक में बताया गया कि बिल्डरों के आग्रह पर आरआईआरए रेरा के तहत आठ से अधिक फ्लैट के निर्माण करने वालों के निबंधन की तिथि को बढ़ा कर 30 नवंबर तक कर दिया गया है. उपमुख्यमंत्री ने बताया कि नक्शे की स्वीकृति और एनओसी के लिए सिंगल विंडो सिस्टम पर लगे सॉफ्टवेयर ही यह जांच कर लेगा कि जिस मकान के लिए नक्शे की स्वीकृति दी जा रही है उसमें बिल्डिंग बाईलॉज का पालन हुआ है या नहीं.
बिल्डरों को भविष्य में नगर निकायों में निबंधन कराने की आवश्यकता नहीं होगी. बैठक में ऑफरडेबुल हाउसिंग पॉलिसी के अन्तर्गत चार हजार वर्गमीटर से अधिक क्षेत्रफल वाले भूखंड पर प्रस्तावित प्रोजेक्ट में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों व एलआईजी के लिए 15 प्रतिशत आवास आरक्षित करने के प्रावधान में आ रही कठिनाइयों पर भी विचार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें