Advertisement
पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, ग्रामीणों ने खुद तोड़ीं भट्ठियां
मसौढ़ी : पीपरा थाना के पुरैनिया गांव में बुधवार की सुबह दर्जनों ग्रामीण पूर्व में पुलिस से की गयी शिकायत व गांव में शराब के निर्माण में कमी नहीं आने से आजिज होकर खुद उन भट्ठियों को ध्वस्त करने का निर्णय लिया. सुबह में जत्था बना कर गांव में संचालित आधा दर्जन से ऊपर शराब […]
मसौढ़ी : पीपरा थाना के पुरैनिया गांव में बुधवार की सुबह दर्जनों ग्रामीण पूर्व में पुलिस से की गयी शिकायत व गांव में शराब के निर्माण में कमी नहीं आने से आजिज होकर खुद उन भट्ठियों को ध्वस्त करने का निर्णय लिया.
सुबह में जत्था बना कर गांव में संचालित आधा दर्जन से ऊपर शराब की भठ्ठियों को ध्वस्त ही नहीं किया, बल्कि उन जगहों पर सैकड़ों लीटर जावा महुआ को नष्ट कर दिया. साथ ही मौके से बरामद शराब को बहा दिया. हालांकि, इस दौरान उन्हें कुछ जगहों पर विरोध का भी सामना करना पड़ा था.
सरकार की दलील, नहीं हुआ राशि का उपयोग
लेकिन, राज्य सरकार की दलील है कि इसका उपयोग नहीं हुआ और इन्हें लौटने के लिए कंपनियों को लगातार कहा जा रहा है. ये कंपनियां इसे लौटा नहीं रही है. कंपनी और सरकार के बीच यह खींचतान का मामला सुप्रीम कोर्ट में चला गया. इसके बाद से सरकार बार-बार कंपनियों को शराब हटाने की मोहलत देती रही और कंपनी इसे कोर्ट से बढ़ाती रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement