19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजीयन काउंटर पर फूटा गुस्सा

छुट्टियों के बाद अस्पताल खुले, तो उमड़ी मरीजों की भीड़ पटना सिटी : नालंंदा मेडिकल कालेज अस्पताल के पंजीयन काउंटर पर बुधवार को हंगामा हुआ.हंगामे की स्थिति में काफी संख्या मरीज बगैर उपचार के लौट गये. हालांकि, अस्पताल प्रशासन इस बात से इनकार कर रहा है. दरअसल मामला यह था कि मंगलवार को अवकाश के […]

छुट्टियों के बाद अस्पताल खुले, तो उमड़ी मरीजों की भीड़
पटना सिटी : नालंंदा मेडिकल कालेज अस्पताल के पंजीयन काउंटर पर बुधवार को हंगामा हुआ.हंगामे की स्थिति में काफी संख्या मरीज बगैर उपचार के लौट गये. हालांकि, अस्पताल प्रशासन इस बात से इनकार कर रहा है.
दरअसल मामला यह था कि मंगलवार को अवकाश के बाद जब बुधवार को ओपीडी में उपचार कराने के लिए मरीज पहुंचे, तो भीड़ इस कदर बढ़ गयी कि काउंटर खुलने के पहले से ही यह कतार शिशु रोग विभाग तक पहुंच गयी थी. इसी में कोई बीच कतार में आकर शामिल होने का प्रयास करता या फिर काउंटर के पास पहुंचने की चेष्टा करता, तो खड़े लोग हंगामा मचाते. यह स्थिति दोपहर 12 बजे तक बनी रही. सुबह आठ बजे के पहले से ही मरीजों की लंबी कतार लगी थी. बताया जाता है कि ओपीडी में लगभग 2600 मरीज उपचार कराने आये थे.
आइजीआइएमएस में 500 अधिक मरीज पहुंचे
पटना. स्वतंत्रता दिवस के अवकाश के बाद बुधवार को पीएमसीएच और आइजीआइएमएस में मरीजों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही मरीजों की भीड़ ओपीडी में डटी रही. हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि तापमान कम होने से मौसमी बीमारियां नियंत्रण में है, लेकिन अभी भी उनका असर बना हुआ है, जिसके कारण मरीजों की संख्या अधिक है.
खासकर मलेरिया और वायरल इन्फेक्शन के अधिक मरीज आ रहे हैं. पीएमसीएच में सुबह 9 बजे सेही मरीजों की भीड़ लगनी शुरू हो गयी थी. पीएमसीएच में ओपीडी में मरीजों की संख्या करीब 1910 थी, जो सामान्य दिनों की तुलना में करीब 400 अधिक दर्ज की गयी. आइजीआइएमएस में करीब 1600 थी, जो अन्य दिनों की तुलना में 500 अधिक दर्ज की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें