Advertisement
जढुआ जा रहा 25 लाख का गांजा समेत ट्रकचालक को दबोचा
दानापुर : डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआइ) पटना ने गुप्त सूचना पर अगरतल्ला से 416 किलो गांजा तस्करी कर ट्रक से जढुआ (वैशाली) ले जा रहे ट्रक चालक को दबोचा लिया. ट्रक चालक बेनट सिंह को गिरफ्तार किया गया. बरामद गांजे की अंतराष्ट्रीय बाजार में करीब सवा करोड़ आंकी गयी है, जबकि देश में करीब […]
दानापुर : डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआइ) पटना ने गुप्त सूचना पर अगरतल्ला से 416 किलो गांजा तस्करी कर ट्रक से जढुआ (वैशाली) ले जा रहे ट्रक चालक को दबोचा लिया. ट्रक चालक बेनट सिंह को गिरफ्तार किया गया.
बरामद गांजे की अंतराष्ट्रीय बाजार में करीब सवा करोड़ आंकी गयी है, जबकि देश में करीब 25 लाख . डीआरआइ सूत्रों ने बताया कि गुप्त सूचना मिला कि अगरतल्ला से जढुआ (वैशाली) में ट्रक से गांजा तस्करी कर ले जाया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर शनिवार की देर रात जढुआ में ट्रक को पकड़ा गया. ट्रक चालक ने अपनी सीट के नीचे 419 किलो गांजा छिपा कर रखा था. चालक बेनट सिंह को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त किया गया है.
सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार चालक बेनट सिंह ने स्वीकार किया है कि जढुआ (वैशाली) में डिलीवरी करने के लिए बोला गया था और एक मोबाइल नंबर दिया गया था. इस नबंर पर बात करने पर आकर लोग ट्रक को ले जाते. गिरफ्तार बेनट सिंह बनराला पंजाब का निवासी है. डीआरआइ ने बताया कि गिरफ्तार चालक बेनट सिंह के पास मिले मोबाइल नंबर से सरगना की तलाश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement