Advertisement
संपत्ति विवाद में भाभी ने देवर को चाकू मारा
खगौल. शुक्रवार को दानापुर थाना क्षेत्र की द्वारिकापुरी काॅलोनी में संपत्ति विवाद को लेकर हुए झगड़े में भाभी ने देवर को चाकू मार दिया. इस संबंध में देवर अजय ने स्थानीय थाना में लिखित शिकायत की है. जानकारी के अनुसार दो भाइयों में संपत्ति व मकान को लेकर झगड़ा चल रहा था. विवाद इतना बढ़ […]
खगौल. शुक्रवार को दानापुर थाना क्षेत्र की द्वारिकापुरी काॅलोनी में संपत्ति विवाद को लेकर हुए झगड़े में भाभी ने देवर को चाकू मार दिया. इस संबंध में देवर अजय ने स्थानीय थाना में लिखित शिकायत की है. जानकारी के अनुसार दो भाइयों में संपत्ति व मकान को लेकर झगड़ा चल रहा था. विवाद इतना बढ़ गया कि भाभी ने देवर को चाकू मार गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. स्वर्गीय सिद्धेश्वर प्रसाद के दो पुत्र विजय सिन्हा व अजय सिन्हा एक ही मकान में रहते हैं.
इन दोनों के बीच पिता की संपत्ति व मकान को लेकर मारपीट होती रहती थी.जख्मी अजय सिन्हा ने बताया कि उसका बड़ा भाई विजय व उसकी पत्नी अनुपम सिन्हा उसे हमेशा प्रताड़ित करते हैं. वह अकेले किसी तरह अपना जीवनयापन करता है . भाई और भाभी उसे मार कर सारी संपत्ति हड़पना चाहते हैं. गुरुवार की रात से ही उसके साथ दोनों मारपीट कर रहे थे.
शुक्रवार की दोपहर एकाएक भाभी ने सब्जी काटनेवाले चाकू से जानलेवा हमला किया. वहीं भाभी ने बताया कि उसका देवर कुछ असामाजिक तत्वों के साथ मिल कर मकान बेचना चाहता है . विरोध करने पर लड़ाई करता है. पुलिस जख्मी के बयान पर मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement