Advertisement
भौतिकी के अभ्यर्थी पहुंचे ही नहीं
शिक्षक नियोजन : 263 अभ्यर्थी, इतिहास में सबसे अधिक कैंडिडेट पटना : सरकारी स्कूलों में नगर निगम के अंतर्गत चलनेवाले प्लस टू स्कूलों में विभिन्न विषयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए केबी सहाय, शास्त्रीनगर स्कूल में 263 अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग हुई, जिसमें भौतिकी व उद्यमिता विषय में एक भी अभ्यर्थी काउंसेलिंग के लिए नहीं […]
शिक्षक नियोजन : 263 अभ्यर्थी, इतिहास में सबसे अधिक कैंडिडेट
पटना : सरकारी स्कूलों में नगर निगम के अंतर्गत चलनेवाले प्लस टू स्कूलों में विभिन्न विषयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए केबी सहाय, शास्त्रीनगर स्कूल में 263 अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग हुई, जिसमें भौतिकी व उद्यमिता विषय में एक भी अभ्यर्थी काउंसेलिंग के लिए नहीं पहुंचा.
वहीं इतिहास में शिक्षकों का पद मात्र सात हैं और उसके लिए 129 अभ्यर्थी काउंसेलिंग में शामिल हुए.
कई अभ्यर्थियों के आवेदन भी रद्द किये गये. यह काउंसेलिंग गुरुवार को भी जारी रहेगी. अधिकारियों के मुताबिक नगर निगम के प्लस टू स्कूलों में 1181 आवेदन आये थे, जिनमें कई आवेदनों को कैंसिल किया गया और पहले दिन के काउंसेलिंग में 139 अभ्यर्थी पहुंचे हैं. नगर निगम के प्लस टू स्कूलों के लिए अंग्रेजी में 12 पद खाली हैं, जिसमें 1 अभ्यर्थी काउंसेलिंग में पहुंचा. रसायन शास्त्र में 10 पद खाली हैं, जिसमें 5 अभ्यर्थी पहुंचे. भौतिकी में 21 पद हैं और एक भी अभ्यर्थी नहीं आये.
इन विषयों में काउंसेलिंग के लिए पहुंचे अभ्यर्थी
हिंदी के 9, इंगलिश के 1, संस्कृत के 14, उर्दू के 5, जंतु विज्ञान के 8, वनस्पति विज्ञान के 2, गणित के 2, रसायन शास्त्र के 5, भौतिकी के 0, इतिहास के 129, राजनीति शास्त्र के 20, अर्थशास्त्र के 29, मनोविज्ञान के 2, गृह विज्ञान के 2, दर्शन शास्त्र के 3, लेखा शास्त्र के 17, उद्यमिता के 0, भूगोल के 5 एवं समाजशास्त्र के छह अभ्यर्थी काउंसेलिंग के लिए पहुंचे.
इन विषयों में होगी आगे काउंसेलिंग
10 अगस्त को माध्यमिक शिक्षकों के लिए हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, संस्कृत, शारीरिक शिक्षा की काउंसेलिंग होगी. वहीं 11 अगस्त को विज्ञान व गणित के शिक्षकों के लिए अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग की जायेगी और 12 व 16 अगस्त को सामाजिक विज्ञान विषय के लिए अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement