13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश पर करात का हमला, कहा- अलग-अलग चरित्र वाली धर्मनिरपेक्ष दलों का गठबंधन भाजपा के रथ को नहीं रोक सकता

नयी दिल्ली: महागठबंधन से अलग होकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के साथ सरकार बनाने को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए माकपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश करात ने आज कहा कि अलग-अलग चरित्र वाली धर्मनिरपेक्ष पार्टियों का गठबंधन भाजपा के रथ को नहीं रोक सकता. प्रकाश करात ने कहा कि विपक्षी […]

नयी दिल्ली: महागठबंधन से अलग होकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के साथ सरकार बनाने को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए माकपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश करात ने आज कहा कि अलग-अलग चरित्र वाली धर्मनिरपेक्ष पार्टियों का गठबंधन भाजपा के रथ को नहीं रोक सकता. प्रकाश करात ने कहा कि विपक्षी एकता कई क्षेत्रीय पार्टियों के ‘अविश्वसनीय’ चरित्र के कारण भी ‘अव्यावहारिक’ है. पार्टी ने कहा कि ऐसी ज्यादातर पार्टियाें ने नव-उदारवादी नीतियां अपना ली हैं और वे अवसरवादी गठबंधन भी बना सकते हैं.

वामपंथी नेता ने माकपा के मुखपत्र ‘पीपुल्स डेमोक्रेसी’ में लिखे एक आलेख में इस बात पर जोर दिया कि भाजपा से मुकाबले के लिए पूरी विपक्षी एकता ‘व्यावहारिक नहीं’ है, क्योंकि इसमें उस कांग्रेस को शामिल करना होगा और उसकी अगुवाई में चलना होगा, जिसने नव-उदारवादी आर्थिक नीतियां थोपी हैं और जिसे बुनियादी नीतियों के मामले में भगवा पार्टी से अलग नहीं माना जाता.

माकपा के पूर्व महासचिव करात ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्य विपक्षी पार्टी वर्षों के अपने ‘कुशासन और भ्रष्टाचार’ के कारण ‘बदनाम’ हो चुकी है, इसलिए वामपंथी और लोकतांत्रिक ताकतें देश की सबसे पुरानी पार्टी से गठबंधन करके भाजपा को रोकने की उपलब्धि नहीं हासिल कर सकती. करात ने कहा कि अवसरवादी गठबंधन करने की बजाय ऐसे व्यापक मंच विकसित करने की जरूरत है, जिसके जरिए मेहनतकश तबकों, किसानों और अन्य तबकों से जुड़े मुद्दे उठाए जा सकें और भाजपा एवं इसकी नीतियों के वैकल्पिक कार्यक्रम पेश कर सांप्रदायिक ताकतों का मुकाबला किया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें