13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी के सेकेंड एसी से कैश और ज्वेलरी चोरी

दिल्ली में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी पटना : एक अगस्त को राजेंद्र नगर टर्मिनल से दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस के कोच ए-टू के वर्थ संख्या 49 व 50 से सीमा खन्ना व अपराजिता खन्ना दिल्ली जा रही थीं. खाना खाने के बाद दोनों यात्री अपने-अपने बर्थ पर सो गयीं. गाजियाबाद स्टेशन पर यात्री सीमा […]

दिल्ली में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी
पटना : एक अगस्त को राजेंद्र नगर टर्मिनल से दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस के कोच ए-टू के वर्थ संख्या 49 व 50 से सीमा खन्ना व अपराजिता खन्ना दिल्ली जा रही थीं. खाना खाने के बाद दोनों यात्री अपने-अपने बर्थ पर सो गयीं.
गाजियाबाद स्टेशन पर यात्री सीमा खन्ना की नींद खुली, तो पर्स जगह से गायब मिला. पर्स बर्थ के नीचे गिरा था, जिसमें रखे 70 हजार रुपये कैश के साथ-साथ हीरे के कंगन गायब थे. दो चेक बुक बर्थ संख्या 49 के नीचे फेंका हुआ था. इस संबंध में दिल्ली स्टेशन स्थित जीआरपी में कोच वेंडर उपेंद्र पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी. अपराजिता ने ट्रेन सुपरिटेंडेंट, आरपीएफ और कोच अटेंडेंट को खोजना शुरू किया, लेकिन कोई नहीं मिला.
इसके बाद अपराजिता ने अपने पिता दिलजीत खन्ना से पटना बात की, तो पिता की सलाह पर रेलमंत्री को ट्वीटर हैंडल पर चोरी की शिकायत की, तो ट्रेन सुपरिटेंडेंट व आरपीएफ के दो अधिकारी घटना की जानकारी लेने पहुंचे. ट्रेन दिल्ली स्टेशन पहुंची, तो प्राथमिकी दर्ज की गयी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कोच अटेंडेंट संदीप कुमार, वेंडर शिव प्रसाद व उपेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
खगौल. बुधवार को सूरत से दानापुर आ रही उधना एक्सप्रेस के स्लीपर बोगी में यात्रा कर रही महिला के साथ युवक ने छेड़खानी की. आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी के अनुसार महिला यात्री अपनी पुत्री के साथ उधना एक्सप्रेस से यात्रा कर रही थी.
इसी दौरान युवक आरा स्टेशन पर गाड़ी में चढ़ी महिला को अकेले देख उसके साथ छेड़खानी करने लगा. विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट भी की. महिला के हल्ला करने के बाद आरोपित युवक को यात्रियों ने पकड़ रेल पुलिस दानापुर के हवाले कर दिया. युवक की पहचान पेठिया बाजार, फुलवारीशरीफ निवासी स्व बैजनाथ प्रयास के पुत्र पिंटू कुमार के रूप में हुई है.
पीड़ित महिला ने बताया कि वेंडर मेरे साथ जबरन छेड़खानी करने लगा. जब मैंने विरोध किया, तो मेरे साथ और मेरी बेटी के साथ मारपीट की. इस संबंध में थानाध्यक्ष योगेंद्र कुमार ने पीड़िता महिला का बयान लिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें