Advertisement
बेसहारा गायों की होगी स्वास्थ्य जांच, 100 गायें पकड़ी गयीं
पटना. जिला पशुपालन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि श्री कृष्ण गौशाला में प्रत्येक मंगलवार एक डॉक्टर तथा वृहस्पतिवार को एक कंपाउंडर अनिवार्य रूप से भेजें, ताकि मांग के अनुसार चिकित्सकों की उपलब्धता गौशाला में सुनिश्चित करायी जाये. जिला प्रशासन व नगर निगम की ओर से चलाये जा रहे अभियान में अभी तक 100 […]
पटना. जिला पशुपालन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि श्री कृष्ण गौशाला में प्रत्येक मंगलवार एक डॉक्टर तथा वृहस्पतिवार को एक कंपाउंडर अनिवार्य रूप से भेजें, ताकि मांग के अनुसार चिकित्सकों की उपलब्धता गौशाला में सुनिश्चित करायी जाये. जिला प्रशासन व नगर निगम की ओर से चलाये जा रहे अभियान में अभी तक 100 से अधिक गाय-भैंसों को पकड़ा गया है और गौशाला में रखा गया है.
उनकी स्वास्थ्य जांच की जा रही है. बेसहारा गाय-भैंसों को आश्रय के लिए जगह उपलब्ध कराने के लिए गौशाला को विकसित करने का पूरा प्लान बन गया है.
गौशाला को आर्थिक रुप से और मजबूत करने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर विमर्श भी किया गया है और योजना बना कर सभी बेसहारा गायों को जगह उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. पकड़े गयी गाय-भैंसों की स्वास्थ्य जांच कर उनकी सेहत के मुताबिक उनको खान-पान दिया जा रहा है, ताकि उनका स्वास्थ्य बेहतर रह सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement