Advertisement
पूरे विश्व के लिए प्रेरक है तुलसीदास का जीवन
पटना : तुलसी जयंती के अवसर पर पूरे शहर में कई जगहों पर विचार गोष्ठी और माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. श्रद्धालुओं और बुद्धिजीवियों ने तुलसीदास के जीवन चरित्र और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके काम को सार्वदेशिक और सार्वकालिक बताया. श्री रामचेतना समाज की ओर से रविवार को आशियाना नगर के श्रीकृष्ण- […]
पटना : तुलसी जयंती के अवसर पर पूरे शहर में कई जगहों पर विचार गोष्ठी और माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. श्रद्धालुओं और बुद्धिजीवियों ने तुलसीदास के जीवन चरित्र और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके काम को सार्वदेशिक और सार्वकालिक बताया.
श्री रामचेतना समाज की ओर से रविवार को आशियाना नगर के श्रीकृष्ण- बलराम हाॅल में श्रीराम चर्चा आयोजित हुई. मुख्य वक्ता के रूप में डाॅ उपेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि महाकवि तुलसीदास जी का जीवन पूरे विश्व के लिए प्रेरक है.
रामचरितमानस, विनय पत्रिका जैसी अमूल्य कृतियों से उन्होंने यह साबित कर दिया कि जीवन को अभाव और दरिद्रता बाधित नहीं कर सकती,अगर काव्य और साहित्य को ईश्वर भजन का माध्यम बनाया जाये. जयंती समारोह में मदन मोहन पांडे लिखित पुस्तक श्री हनुमान चालीसा रहस्य का विमोचन पूर्व आइएएस अधिकारी रघुनंदन प्रसाद ने किया. मौके पर शास्त्रीय गायक कृष्णानंद जी ने तुलसी के कई भजन भी सुनाये.
लव- कुश टावर स्थित समिति सभागार में अाध्यत्मिक सत्संग समिति द्वारा तुलसी जयंती समारोह आयोजित हुआ. मौके पर आचार्य चंद्रभूषण मिश्र, समिति के पूर्व अध्यक्ष शिव कुमार, विनोद डाबरीवाला, सुरेश कुमार अग्रवाल, कैलाश बंका आदि उपस्थित थे.
तुलसी जयंती के अवसर पर पटना जंकशन स्थित महावीर मंदिर में तुलसी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. समारोह में सूर्यवंशी दास फलाहारी, डॉ अशोक कुमार अंशुमाली, मार्कण्डेय शारदेय, पं़ भवनाथ झा, राम किशोर दास आदि उपस्थित थे.
माल्यार्पण के बाद मंदिर प्रांगण में स्थित तुलसी की प्रतिमा की आरती और तुलसी के पदों का गायन भी हुआ. मंगलममित्र परिषद द्वारा तुलसी जयंती पर रविवार को पंच मंदिर प्रांगण में गोष्ठी का आयोजन किया गया.इसमें तुलसी साहित्य पर चर्चा हुई. अध्यक्षता डॉ मनोज कुमार मिश्रा ने की़ संचालन करुणेश ने किया. मौके पर विनोद पांडेय,डॉ विजय प्रकाश पाठक , चितरंजन गगन,मीना झा आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement