Advertisement
कनेक्शन काटने के विरोध में हंगामा
पालीगंज : नियमित बिजली नहीं देने, बिजली बिल ज्यादा देने व बाद में कनेक्शन काट देने से गुस्साये सिगोड़ी गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को बिजली कार्यालय के फेंचाइजी कार्यालय पर हंगामा क़िया. बाद में सिगोडी थानाध्यक्ष ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. ग्रामीणों ने बताया कि एक तो हमलोगों को नियमित बिजली नहीं […]
पालीगंज : नियमित बिजली नहीं देने, बिजली बिल ज्यादा देने व बाद में कनेक्शन काट देने से गुस्साये सिगोड़ी गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को बिजली कार्यालय के फेंचाइजी कार्यालय पर हंगामा क़िया. बाद में सिगोडी थानाध्यक्ष ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया.
ग्रामीणों ने बताया कि एक तो हमलोगों को नियमित बिजली नहीं मिलती. ऊपर से हमेशा बिजली बिल ज्यादा भेज दिया जा रहा है. बार-बार विभाग के संबंधित पदाधिकारियों को आवेदन देकर सुधार करने का आग्रह किया गया, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुआ. उल्टे कई लोगों का बिजली कनेक्शन काट दिया गया. इससे गुस्साये ग्रामीणों ने सिगोड़ी स्थित विभाग के फ्रेंचाइजी कार्यालय में जम कर हंगामा किया.
बाद में मौके पर पहुंच सिगोड़ी थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. इस बाबत बिजली कार्यालय के एसडीओ से संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन वे फोन नहीं उठाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement