Advertisement
दो कुख्यात नक्सलियों की संपत्ति जब्ती प्रक्रिया शुरू
इडी ने दर्ज किया मामला प्रदूमण शर्मा और संदीप की संपत्ति होगी जब्त पटना : इडी (प्रवर्तन निदेशालय) अब नक्सलियों की अवैध संपत्ति को जब्त करने के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू करने जा रही है. इडी ने शुक्रवार को दो कुख्यात नक्सली कमांडर प्रदूमण शर्मा और संदीप यादव के खिलाफ मामला (इसीआइआर या इंफोर्समेंट केस […]
इडी ने दर्ज किया मामला
प्रदूमण शर्मा और संदीप की संपत्ति होगी जब्त
पटना : इडी (प्रवर्तन निदेशालय) अब नक्सलियों की अवैध संपत्ति को जब्त करने के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू करने जा रही है. इडी ने शुक्रवार को दो कुख्यात नक्सली कमांडर प्रदूमण शर्मा और संदीप यादव के खिलाफ मामला (इसीआइआर या इंफोर्समेंट केस इंवेस्टिगेशन रिपोर्ट) दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. मामला दर्ज कर इनकी संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
जल्द ही इनकी तमाम अवैध संपत्ति जब्त कर ली जायेगी.
बिहार-झारखंड स्पेशल कमेटी के मगध क्षेत्र का कमांडर प्रदूमण शर्मा और संदीप यादव मध्य क्षेत्र का जोनल कमांडर है. इन दोनों के खिलाफ दर्जनों मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. इनके अलावा जल्द ही बिहार और झारखंड के छह-सात अन्य बड़े कुख्यात नक्सली नेताओं या कमांडरों की संपत्ति भी जब्त होने जा रही है. ये सभी बड़े नक्सली इडी की रडार पर हैं. इनके खिलाफ भी जल्द ही इसीआइआर दर्ज होने जा रहा है और इसकी संपत्ति भी जब्त करने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इन दोनों कुख्यात नक्सलियों के पास नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद समेत अन्य स्थानों पर करोड़ों की अवैध संपत्ति है. इसमें करीब एक दर्जन प्लॉट और फ्लैट शामिल हैं. इसके अलावा इनके बिहार में भी कई स्थानों पर अवैध संपत्ति मौजूद है. इनकी भी जब्ती होगी. प्रदूमण शर्मा जहानाबाद का रहने वाला है. जबकि, संदीप यादव गया के इमामगंज के पास का रहनेवाला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement