Advertisement
ग्रामीणों ने एनएच 98 पर रोपा धान, किया प्रदर्शन
दुल्हिनबाजार : प्रखंड क्षेत्र के निसरपुरा गांव के पास आधा दर्जन गांवों के ग्रामीणों ने एनएच-98 की बदहाल स्थिति को देखते हुए डीआरए सड़क निर्माण कंपनी के ठेकेदारों के विरुद्ध शुक्रवार को दो घंटे तक सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने विरोधस्वरूप एनएच पर बन आये गड्ढों में धान की रोपनी की. जानकारी […]
दुल्हिनबाजार : प्रखंड क्षेत्र के निसरपुरा गांव के पास आधा दर्जन गांवों के ग्रामीणों ने एनएच-98 की बदहाल स्थिति को देखते हुए डीआरए सड़क निर्माण कंपनी के ठेकेदारों के विरुद्ध शुक्रवार को दो घंटे तक सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने विरोधस्वरूप एनएच पर बन आये गड्ढों में धान की रोपनी की.
जानकारी के अनुसार रानीतालाब लॉक से चैनपुरा सरैया गांव तक तीन किलोमीटर पक्कीकरण नहीं होने से एनएच-98 की स्थिति जर्जर हो चुकी है. इस तीन किलोमीटर की दूरी में बरसात के दिनों में यात्रा करना अपने जान को संकट में डालने के बराबर है. एनएच की इस स्थिति को देखते हुए सरैया,निसरपुरा,चैनपुरा,बसंतपुर,रानीतालाब व काब के ग्रामीणों ने स्थानीय जिला पार्षद राम निवास शर्मा व धाना निसरपुरा पंचायत के मुखिया राजू सिंह के नेतृत्व में गुजरात की डीआरए सड़क निर्माण कंपनी के ठेकेदारों का विरोध करते हुए एनएच-98 पर बने गड्ढों में धान की रोपनी कर प्रदर्शन किया.
ग्रामीणों ने सुबह छह बजे से विरोध प्रदर्शन करते हुए एनएच-98 को जाम कर दिया. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि कई वर्षों पूर्व से चल रहे एनएच-98 का निर्माण कार्य ठेकेदारों की लापरवाही के कारण नहीं हो पाया है.
वहीं, एनएच-98 से गुजर रहे पालीगंज एएसपी मिथिलेश कुमार ने सुबह आठ बजे के करीब ग्रामीणों को समझा कर जाम हटवाया. मौके पर कुंदन कुमार, सिंधु शर्मा, मुनमुन शर्मा, बंटी कुमार, अमीन मियां, सोल्डी सिंह, सुधीर सिंह, वीरेंद्र सिंह, चिरई राम, विजय राम व नीरज कुमार के अलावा सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement