17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियमित टिकट चेकिंग का दिया निर्देश

फतुहा : दानापुर रेल मंडल प्रबंधक रमेश कुमार झा ने शुक्रवार को फतुहा स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दरम्यान इन्होंने फतुहा आरपीएफ बैरेक में स्वच्छ पेयजल शीतयंत्र का भी उद्घाटन किया. मौके पर महिला कल्याण संगठन रेल मंडल की अध्यक्ष के साथ-साथ वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक विनीत कुमार,वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त चंद्र मोहन मिश्र, वरीय […]

फतुहा : दानापुर रेल मंडल प्रबंधक रमेश कुमार झा ने शुक्रवार को फतुहा स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दरम्यान इन्होंने फतुहा आरपीएफ बैरेक में स्वच्छ पेयजल शीतयंत्र का भी उद्घाटन किया.
मौके पर महिला कल्याण संगठन रेल मंडल की अध्यक्ष के साथ-साथ वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक विनीत कुमार,वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त चंद्र मोहन मिश्र, वरीय मंडल अभियंता पवन कुमार, वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक पंकज कुमार, स्टेशन प्रबंधक बीपी सिंह, यातायात निरीक्षक प्रमोद कुमार भी मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान इन्होंने छह नंबर प्लेटफाॅर्म पर स्थित टिकट काउंटर की कम सेलिंग की स्थिति देख नाराजगी जाहिर की. उन्होंने फतुहा- इस्लामपुर रेल खंड पर नियमित टिकट चेकिंग का निर्देश दिया. वहीं, यात्रियों द्वारा डीआरएम से प्लेटफाॅर्म पर टूटे यात्री शेड को बदलने की मांग की गयी.
बख्तियारपुर : मोकामा से पटना लौटने के क्रम में डीआरएम रमेश झा कुछ देर के लिए बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर रुके. इस दौरान उन्होंने स्टेशन का निरीक्षण करने के साथ ही स्टेशन प्रबंधक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. मौके पर रेल अस्पताल में लगाये गये जल शुद्धीकरण मशीन का उद्घाटन संगीता झा ने किया.
मोकामा. मोकामा रेल अस्पताल में शुक्रवार को डीआरएम आरके झा ने आरओ मशीन का उद्घाटन किया. इस दौरान डीआरएम ने मोकामा स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का जायजा भी लिया. उन्होंने कहा कि मोकामा, हथिदह , मोर आदि स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का विस्तार होगा. मौके पर कई रेल अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें