21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्देश: प्रमंडलीय आयुक्त और जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, पूछा कब तक पूरा होगा कंगन घाट का काम

पटना सिटी: कंगन घाट के सौंदर्यीकरण व सीढ़ी निर्माण के लिए जो कार्य चल रहा है, वह पर्यटन विभाग की ओर से कब तक पूरा किया जायेगा. यह सवाल प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर व जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने शनिवार को कंगन घाट पर निरीक्षण के दरम्यान कार्यपालक अभियंता अवधेश शर्मा से पूछा, तो वे […]

पटना सिटी: कंगन घाट के सौंदर्यीकरण व सीढ़ी निर्माण के लिए जो कार्य चल रहा है, वह पर्यटन विभाग की ओर से कब तक पूरा किया जायेगा. यह सवाल प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर व जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने शनिवार को कंगन घाट पर निरीक्षण के दरम्यान कार्यपालक अभियंता अवधेश शर्मा से पूछा, तो वे कहते हैं अक्तूबर तक कार्य करा लिया जायेगा. तख्त साहिब में जो डीलक्स शौचालय बना है, वह कार्य अधूरा क्यों है, इस पर अभियंता ने कहा कि दो करोड़ की योजना है, जिस पर कार्य 80 फीसदी हो चुका है. योजना की राशि स्वीकृत नहीं होने से कार्य रुका है. 15 की बैठक में इस बात को रखेंगे.राशि स्वीकृत करा दी जायेगी.

कुछ इसी अंदाज में प्रमंडलीय आयुक्त ने शनिवार को शताब्दी गुरुपर्व के समापन पर होनेवाले आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया. कंगन घाट जाने के मार्ग में अतिक्रमण देख भौचक प्रमंडलीय आयुक्त ने वैशाली राघोपुर के एसडीओ रवींद्र कुमार, डीसीएलआर स्वप्निल व अंचलाधिकारी से पूछा कि यह अतिक्रमण क्यों है, इस पर अधिकारी ने कहा कि रैयती है. इसकी जांच कराइए और अतिक्रमण में है, तो तोड़ दीजिए. निरीक्षण के दरम्यान चौक थाना मोड़ के पास अशोक राजपथ को ऊंचा नीचा देख साथ रहे अधिकारियों को दुरुस्त करने का आदेश दिया. साथ ही कंगन घाट मार्ग में उखड़ रहे टाइल्स व व्यवस्था को भी दुरुस्त करने व खाजेकलां घाट से कंगन घाट तक सड़क निर्माण कराने का भी आदेश दिया. साथ ही बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने समेत अन्य तैयारियों को पूर्ण करने का आदेश दिया.

कौन-कौन हुए शामिल : बैठक में जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल, वैशाली की जिलाधिकारी रचना पाटिल, निगमायुक्त अभिषेक सिंह, उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार, मेला पदाधिकारी शशांक शेखर सिंह, नोडल पदाधिकारी पंकज कुमार, पटना सिटी के प्रभारी एसडीओ ललित भूषण रंजन,विद्युत विभाग के पेसू जीएम दिलीप कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता संदीप प्रकाश, निगम सिटी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार, डीसीएलआर वैशाली स्वप्निल पथ निर्माण व भवन निर्माण विभाग के अभियंता समेत अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे. प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरजिंदर सिंह, सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा, अधीक्षक अवतार सिंह, थानाध्यक्ष अशोक कुमार के साथ अन्य अधिकारियों का दल उपस्थित था.

बनेगा ट्रैफिक प्लान
प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 350 वें शताब्दी गुरुपर्व का समापन दिसंबर माह में होगा. इसी माह में 23 से 25 दिसंबर तक गुरु महाराज का 351 वां प्रकाश पर्व मनाया जायेगा, जिसमें देश-विदेश के श्रद्धालु शामिल होंगे. वैसी ही तैयारी रहेगी, इसके लिए प्रकाश पर्व के दरम्यान ट्रैफिक प्लान भी अलग से बनाया जायेगा क्योंकि सारे आयोजन इस बार कंगन घाट व टेंट सिटी बाइपास के आसपास केंद्रित होंगे. गांधी मैदान में किसी तरह का आयोजन नहीं होगा. निरीक्षण से पहले प्रमंडलीय आयुक्त व जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों ने तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में प्रबंधक कमेटी के साथ महासचिव व अधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही तैयारियों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें