11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर के धक्के से भांजे की मौत, मामा बाल-बाल बचा

घर से िनकलते ही हुआ हादसा, मचा कोहराम फुलवारीशरीफ : उसे नहीं मालूम था कि घर से निकलते ही चंद कदम पर मौत उसका इंतजार कर रही है. न्यू एतवारपुर निवासी सुरेश साव का 22 वर्षीय बेटा पिंटू कुमार अपने मामा अजित कुमार के साथ बुधवार की सुबह मसौढ़ी जाने के लिए निकला और घर […]

घर से िनकलते ही हुआ हादसा, मचा कोहराम
फुलवारीशरीफ : उसे नहीं मालूम था कि घर से निकलते ही चंद कदम पर मौत उसका इंतजार कर रही है. न्यू एतवारपुर निवासी सुरेश साव का 22 वर्षीय बेटा पिंटू कुमार अपने मामा अजित कुमार के साथ बुधवार की सुबह मसौढ़ी जाने के लिए निकला और घर से चंद कदम दूर कुरथौल के पास ट्रैक्टर ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक चला रहे भांजे पिंटू की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि पीछे बैठे मामा को खरोंच तक नहीं आयी.
युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. इधर शव के साथ कुरथौल के पास लोग परसा-पुनपुन मार्ग जाम कर हंगामा करने लगे. सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि परसा-पुनपुन मार्ग से रोजाना हजारों वाहन मसौढ़ी, जहानाबाद और गया जाने के लिए गुजरते हैं फिर भी इस मार्ग को चौड़ा नहीं किया जा रहा है.
सड़क दोहरीकरण नहीं होने से मार्ग पर बेलगाम रफ्तार से गुजरते वाहन की चपेट में आकर कई जानें चली गयी हैं. लोग सड़क चौड़ीकरण, वाहनों की गति पर लगाम लगाने व मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे. एक घंटे बाद प्रशासन के काफी समझाने पर लोगों ने जाम समाप्त किया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया.उधर, घटना की जानकारी मिलने पर केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री सह स्थानीय सांसद रामकृपाल यादव मृतक के घर पहुंचे और रोते-बिलखते परिजनों को ढाढस बंधाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें