Advertisement
ग्रामीण विकास विभाग के पदाधिकारी-कर्मी पुरस्कृत
पटना : उप विकास आयुक्त एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने इंदिरा आवास एवं मनरेगा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 90 कर्मियों को पुरस्कृत किया. इसमें बिहार को राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने में सहयोग करने वाले दल के 90 कर्मियों […]
पटना : उप विकास आयुक्त एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने इंदिरा आवास एवं मनरेगा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 90 कर्मियों को पुरस्कृत किया. इसमें बिहार को राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने में सहयोग करने वाले दल के 90 कर्मियों एवं पदाधिकारियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया.
मुख्य सचिवालय स्थित अधिवेशन भवन में ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अरविंद चौधरी, जीविका के मिशन निदेशक बाला मुरूगन डी, अपर सचिव आरआर महिवाल, सामाजिक वानिकी के निदेशक सीपी खण्डुजा, संयुक्त सचिव संजय कुमार सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी विनोद कुमार, अनुराग कौशल, कनक बाला सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
समीक्षा बैठक में जिला स्तर पर चल रहे ग्रामीण विकास विभाग की सभी योजनाओं की गहन समीक्षा की गयी. ग्रामीण विकास मंत्री ने कार्य में लापरवाही बरतनेवाले उप विकास आयुक्तों को जम कर फटकार लगायी. इंदिरा आवासों के आवंटन में सुस्ती पर उन्होंने फटकार लगाते हुए कही कि अब तक एक लाख 31 हजार आवासों का आवंटन हो जाना चाहिए जबकि अभी इस काम में बहुत ही धीमी प्रगति है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement