Advertisement
शौचालय बनाने में जन प्रतिनिधि पीछे, ग्राम सेवक बनायेंगे रिपोर्ट
पटना : पटना जिले के सभी घरों में शौचालय हो, इसको लेकर जिलाधिकारी ने कई बार अधिकारियों को गांव स्तर पर काम करने को कहा है. अपने काम को लेकर अधिकारी कितने सजग हैं, इस बात का अंदाजा समीक्षा रिपोर्ट से लगाया जा सकता है. रिपोर्ट बताते हैं कि कई मुखिया, विकास मित्र एवं पंचायत […]
पटना : पटना जिले के सभी घरों में शौचालय हो, इसको लेकर जिलाधिकारी ने कई बार अधिकारियों को गांव स्तर पर काम करने को कहा है. अपने काम को लेकर अधिकारी कितने सजग हैं, इस बात का अंदाजा समीक्षा रिपोर्ट से लगाया जा सकता है.
रिपोर्ट बताते हैं कि कई मुखिया, विकास मित्र एवं पंचायत स्तरीय जन प्रतिनिधियों के ही घरों में शौचालय नहीं है तो दूसरों को कितना जागरूक पाते होंगे. इस स्थिति को देखता हुए अब ग्राम सेवक को रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है, जिसकी मॉनेटरिंग डीडीसी स्तर पर की जायेगी. बीजीओ इसके लिए जिम्मेवार होंगे. जिस प्रखंड का काम खराब मिलेगा, वहां के बीडीओ का तबादला निश्चित है.
गंगा किनारे बसे प्रखंडों में प्राथमिकता के आधार पर शौचालय नमामि गंगा कार्यक्रम के तहत कराया जाना है. पटना जिले अंतर्गत कुल दस प्रखंड के 52 पंचायत हैं, जो कि गंगा के तट पर हैं.
ऐसे सभी 52 पंचायतों के शत प्रतिशत घरों में शौचालयों का निर्माण सुनिश्चित कराने का दिशा-निर्देश दिया गया है. वहीं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक-एक पंचायत को मॉडल बनाने के लिए पंचायत रोजगार सेवक, इंदिरा आवास सहायक, विकास मित्र सहित सभी विभागों के पर्यवेक्षीय पदाधिकारी के बीच गांवों का बंटवारा करने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement