Advertisement
अकीदत के साथ अदा की गयी ईद की नमाज
फुलवारीशरीफ : पिड एक्शन फोर्स की कड़ी सुरक्षा के बीच फुलवारीशरीफ में ईद की नमाज अदा की गयी. ईद की नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक दूसरे के गले मिल कर मुबारकबाद दी. बच्चों में ईद का उत्साह देखते ही बन रहा था. लोगों ने एक दूसरे के घर जाकर मीठी सेवइयों का […]
फुलवारीशरीफ : पिड एक्शन फोर्स की कड़ी सुरक्षा के बीच फुलवारीशरीफ में ईद की नमाज अदा की गयी. ईद की नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक दूसरे के गले मिल कर मुबारकबाद दी. बच्चों में ईद का उत्साह देखते ही बन रहा था. लोगों ने एक दूसरे के घर जाकर मीठी सेवइयों का लुत्फ उठाया और ईद की मुबारकबाद दी.
रामकृपाल यादव और श्याम रजक ने दी बधाइयां
फुलवारीशरीफ. केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री सह भाजपा सांसद और जदयू के वरिष्ट नेता पूर्व मंत्री श्याम रजक सुबह से ही फुलवारीशरीफ के तमाम मुसलिम बहुल इलाकों में घूम-घूम कर लोगों को ईद की बधाई देते रहे. अलग अलग दलों में रहने के बावजूद फुलवारीशरीफ के खानकाह ए मुजिबिया में ईद की नमाज के बाद दोनों नेताओं ने मुसलमान भाइयों को गले लगा कर ईद की मुबारकबाद दी.
सुबह से देर रात तक चला ईद का जश्न
पटना. हारुण नगर की डाॅ. सानिया अख्तर ने बताया कि ईद खाना खिलाने का पर्व है. इसकी तैयारी एक सप्ताह पूर्व ही शुरू हो जाती है. मेरे यहां बड़ी संख्या में हिन्दू दोस्त आते है. उनके लिए विशेष तैयारी करती हूं. ईद के दिन घर का वातावरण देख आसपास के लोग दंग रह जाते है. हिन्दू और मुसालमान का कोई अंतर नहीं रह जाता है. ईद का त्योहार समाजिक समरसता का त्योहार है. अम्मा जब थी तो ईद यादगार होता था. वे सप्ताह पूर्व तैयारी शुरू कर देती थी. उनके देखरेख में सेवई और लच्छा के अलावा खासतौर पर जर्दा तैयार होता था. लेकिन अब खुद करना पड़ रहा है.सानिया ने बताया कि इस बार लच्छा कोलकाता से मंगवाया हूं क्योंकि इस लच्छा का स्वाद अन्य लच्छा से अलग होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement