Advertisement
गांधी मैदान : बनेगा जिग-जैग मोरम पाथ-वे, तीन से होगा काम
पटना : गांधी मैदान परिसर में जिग-जैग मोरम पाथ-वे बनाया जायेगा. पाथ-वे दो भाग में छह-छह फुट का होगा और उसके बीच के डिवाइडर में 60 कलात्मक लाइटें लगायी जायेंगी. इसके लिए एजेंसी चयन का काम शुरू कर दिया गया है. तीन जुलाई से पाथ-वे बनाने का काम शुरू हो जायेगा. लाइट को बनाने में […]
पटना : गांधी मैदान परिसर में जिग-जैग मोरम पाथ-वे बनाया जायेगा. पाथ-वे दो भाग में छह-छह फुट का होगा और उसके बीच के डिवाइडर में 60 कलात्मक लाइटें लगायी जायेंगी. इसके लिए एजेंसी चयन का काम शुरू कर दिया गया है. तीन जुलाई से पाथ-वे बनाने का काम शुरू हो जायेगा. लाइट को बनाने में लगे पोल को भी आकर्षक बनाया जायेगा. नया पाथ-वे निर्माण करते समय अगर कोई पेड़ बीच में आये, तो उसे किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाया जायेगा और एक भी पेड़ को निर्माण के दौरान काटने की अनुमति नहीं दी गयी है.
गांधी मैदान परिसर शहर के बीचों-बीच में है, जहां हर दिन हजारों लोग आते है. मॉर्निंग व इवनिंग वॉक करने वालों की संख्या भी अधिक है. ऐसे में पूर्व से बनी जॉगिंग पाथ वे कंक्रीट की होने से काफी लोग उसके ऊपर नहीं चल पाते हैं. इसलिए दूसरा पाथ-वे का निर्माण हो रहा है, जिसके लिए 3.40 करोड़ की राशि मिल गयी है.
आनंद किशोर, प्रमंडलीय आयुक्त
एसटीइटी : जुलाई में आवेदन, अगस्त में परीक्षा
पटना : टीइटी के आवेदन लेने के बाद अब बिहार बोर्ड ने एसटीइटी की तैयारी शुरू कर दी है. एसटीइटी की तिथि इसी हफ्ते घोषित की जायेगी. समिति सूत्रों की मानें, तो शेड्यूल तैयार किया जा रहा है. जुलाई में एसटीइटी के लिए आवेदन भरने की तिथि रखी जायेगी. परीक्षा अगस्त में लेने की संभावना है. समिति के अनुसार आवेदन करने के लिए 20 दिन का समय दिया जायेगा.
सिमुलतला प्रवेश परीक्षा के पीटी का रिजल्ट इसी हफ्ते : समिति द्वारा इसी हफ्ते सिमुलतला आवासीय विद्यालय के प्रवेश परीक्षा का पीटी रिजल्ट घोषित कर दिया जायेगा. मुख्य परीक्षा की तिथि भी घोषित की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement