बिहार से भ्रष्टाचार को समाप्त करेंगे. पासवान ने लालू प्रसाद पर तंज भी कसा. उन्होंने कहा कि यह समय बतायेगा कि ऐतिहासिक भूल किसने की है.
नीतीश ने राष्ट्रपति पद के लिए रामनाथ कोविंद का समर्थन करके अच्छा काम किया है. इसके पूर्व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद के इशारे पर रघुवंश प्रसाद सिंह और विधायक भाई वीरेंद्र हमला कर रहे हैं. मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में करारी हार को साफ देख कर बौखलाये राजद के नेता रघुवंश प्रसाद सिंह और भाई वीरेंद्र राज्य के मुख्यमंत्री के लिए धोखेबाज, पलटीमार जैसे ओछे शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. ऐसे में जदयू को तय करना है कि वह अपमान का घूंट पीकर कब तक सत्ता में बने रहना चाहता है.