Advertisement
कहीं निर्विरोध, कहीं रही कांटे की टक्कर
फुलवारीशरीफ : नगर पर्षद से वार्ड नंबर 15 के नवनिर्वाचित पार्षद मो आफताब आलम निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिए गये जबकि खुर्शीद आलम को तीन वोटों से पछाड़कर वार्ड नंबर 24 की पार्षद आशा देवी ने उपाध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया. वार्ड नंबर 15 से आफताब आलम निर्विरोध पार्षद चुने गये थे. बुधवार को परिणाम आने […]
फुलवारीशरीफ : नगर पर्षद से वार्ड नंबर 15 के नवनिर्वाचित पार्षद मो आफताब आलम निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिए गये जबकि खुर्शीद आलम को तीन वोटों से पछाड़कर वार्ड नंबर 24 की पार्षद आशा देवी ने उपाध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया. वार्ड नंबर 15 से आफताब आलम निर्विरोध पार्षद चुने गये थे.
बुधवार को परिणाम आने से पहले जबरदस्त लॉबिंग हुई. आफताब आलम के पक्ष में अध्यक्ष पद मिलना तय माना जा रहा था, लेकिन उपाध्यक्ष पद के लिए टक्कर चल रहा था. इस पद के लिए तीन वार्ड पार्षदों ने नामांकन दाखिल किया था, जिसमें वार्ड दो के खुर्शीद आलम उर्फ बड़ा बाबू , वार्ड नौ से पूर्व उपाध्यक्ष साबन खान की पत्नी मल्लिका तरन्नुम और वार्ड 24 की पार्षद आशा देवी मैदान में थीं. वार्ड नौ की पार्षद मल्लिका तरन्नुम का नामांकन अवैध पाया गया.
इसके बाद दो ही उम्मीदवार उपाध्यक्ष पद के लिए मैदान में रह गये. वार्ड नंबर 24 की पार्षद आशा देवी के पक्ष में 15 वोट मिले, जबकि खुर्शीद आलम को 12 पार्षदों का ही समर्थन मिल सका. एक वोट रद्द हो गया. आमने-सामने की कड़ी टक्कर के बाद तीन वोटों से आशा देवी नगर उपाध्यक्ष के पद पर काबिज हुईं.
चेयरमैन पद पर आफताब आलम निर्विरोध चुने गये. नगर पर्षद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारों का एसडीओ कार्यालय पटना में जाने का सिलसिला शुरू हो गया था.
इस बीच एसडीओ ऑफिस के बाहर समर्थकों की भीड़ परिणाम जानने के लिए रहे उत्सुक रही. सुबह साढ़े दस बजे तक सभी वार्ड पार्षद अंदर जा चुके थे. सवा ग्यारह बजते बजते अध्यक्ष पद के लिए परिणाम आ गया और निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा होते ही आफताब आलम के समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी. इसके बाद बारह बजकर बीस मिनट पर आशा देवी के उपाध्यक्ष पद पर काबिज होने की परिणाम की जानकारी मिलते ही उनके समर्थको में भी खुशी की लहर दौड़ गयी.
चुनाव के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष समर्थकों के साथ स्थानीय विधायक श्याम रजक के सरकारी आवास पहुंचे जहां मिठाई खिला कर विधायक ने सबका स्वागत किया. नवनिर्वाचित अध्यक्ष आफताब आलम गुरुवार को अपना पदभार संभालेंगे.
दानापुर : दानापुर नगर पर्षद की अध्यक्ष का पद वार्ड 38 की पार्षद डॉ अनु कुमारी के नाम रहा. बुधवार को अनुमंडल कार्यालय के सभागार में हुए चुनाव में डॉ अनु ने मुन्नी देवी को आठ मतों से पराजित किया. डॉ अनु कुमारी को 24 और वार्ड 30 की पार्षद मुन्नी देवी को 16 वोट मिले. इससे पूर्व निर्वाची पदाधिकारी सह पटना अनुभाजन पदाधिकारी पंकज कुमार ने नवनिर्वाचित सभी 40 पार्षदों को शपथ दिलायी. अध्यक्ष के बाद उपाध्यक्ष का चुनाव हुआ. इसमें अध्यक्ष के ससुर और निवर्तमान उपाध्यक्ष राजकिशोर सिंह यादव ने अपने प्रतिद्वंद्वी दीपक कुमार को छह मतों से हराया. दोनों पदों पर आमने-सामने मुकाबला हुआ. इस प्रकार नगर पर्षद के दोनों मुख्य पदों बहू व ससुर का कब्जा हो गया.
मालूम हो कि शपथ ग्रहण समारोह शुरू होने से मात्र दस मिनट पहले निवर्तमान उपाध्यक्ष राजकिशोर सिंह यादव अपने 27 समर्थक पार्षदों के साथ सभागार में पहुंचे. इसके बाद नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाया गया और इसके बाद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement