Advertisement
कोताही बरतने पर 12 अभियंताओं पर कार्रवाई
पटना : सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता को लेकर कोताही बरतनेवाले लगभग एक दर्जन अभियंताओं पर कार्रवाई हुई. विभाग ने आरोपित अभियंताओं को पहले तो निलंबित किया. इसके बाद उसके वार्षिक वेतन वृद्धि में रोक लगाने की दंड निर्धारित की. विभाग ने निर्माण कार्य में लापरवाही को लेकर सेवानिवृत्त हो चुके अभियंताओं के पेंशन में […]
पटना : सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता को लेकर कोताही बरतनेवाले लगभग एक दर्जन अभियंताओं पर कार्रवाई हुई. विभाग ने आरोपित अभियंताओं को पहले तो निलंबित किया. इसके बाद उसके वार्षिक वेतन वृद्धि में रोक लगाने की दंड निर्धारित की. विभाग ने निर्माण कार्य में लापरवाही को लेकर सेवानिवृत्त हो चुके अभियंताओं के पेंशन में कटौती की है. विभाग ने सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर विशेष जोर देने के संबंध में कह रखा है.
इस संबंध में किसी तरह की कोताही बरदाश्त नहीं होने की बात कही गयी है. विभाग ने सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही को लेकर अभियंताओं पर कार्रवाई की है. राजधानी पटना सहित राज्य के अन्य हिस्से में सड़क निर्माण में कम अलकतरा का प्रयोग, आरसीसी कल्वर्ट निर्माण, मोहनिया में चेकपोस्ट आदि निर्माण में लापरवाही का अभियंताओं पर आरोप है.
राजधानी पटना के बारी पथ में ड्रेनेज के निर्माण में बरती गयी अनियमितता को लेकर कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार, चंद्रमोहन कुमार मिश्र व लाल मोहन प्रजापति के एक-एक वार्षिक वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी गयी. नालंदा जिला के चंडी-सोहसराय सड़क निर्माण में अलकतरा का कम प्रयोग होने का आरोप उड़नदस्ता दल ने लगाया था. इस आरोप में निलंबन की कार्रवाई हुई. विभाग ने दंड स्वरूप एक वार्षिक वेतन वृद्धि पर रोक लगायी.
मोहनिया चेकपोस्ट के समीप सड़क निर्माण में लगनेवाली सामग्री में कटौती किये जाने के कारण उद्रानंद विश्वास के तीन वार्षिक वेतन वृद्धि पर रोक लगायी गयी है. आरसीसी कल्वर्ट निर्माण में कम सामग्री इस्तेमाल को लेकर कार्यपालक अभियंता सत्येंद्र सिंह के तीन वार्षिक वेतन वृद्धि पर रोक लगायी है. टेंडर प्रकाशन में अनियमितता का आरोप लगने पर गोपाल प्रसाद को निलंबन मुक्त होने पर भी निलंबन के दौरान जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा.
कटिहार जिले में मनिहारी-अमदाबाद सड़क निर्माण में गड़बड़ी को लेकर कार्यपालक अभियंता विनय कुमार के दो वार्षिक वेतन वृद्धि पर रोक लगी है. सेवानिवृत अभियंता कमल किशोर प्रसाद पर एनएच विंग कोचस में सहायक निदेशक रहने के दौरान अनियमितता को लेकर उनके पेंशन में पांच फीसदी कटौती की गयी. बिहारशरीफ-एकंगरसराय-तेलहाड़ा पथ के चौड़ीकरण कार्य में लापरवाही को लेकर निलंबित अभियंता नंद किशोर प्रसाद के निलंबन मुक्त होने पर भी केवल जीवन निर्वाह भत्ता देने का निर्णय विभाग ने किया. विनीत कुमार सिंह पर भी विभाग ने कार्रवाई की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement