Advertisement
नगर निगम : 20 मिनट की पूजा, फिर बैठीं कुरसी पर सीता साहू, संभाला मेयर का चेयर
सीता साहू ने संभाला मेयर का चेयर, आयुक्त ने कहा-योजनाओं पर हो निर्णय मेयर, डिप्टी मेयर और नगर आयुक्त ने की संयुक्त बैठक पटना : हम आश्वस्त करना चाहेंगे कि आपके हर जनहित के प्रयास में साथ दिया जायेगा. सशक्त स्थायी समिति व निगम बोर्ड में जो निर्णय लिये जायेंगे, उस पर समय रहते अमल […]
सीता साहू ने संभाला मेयर का चेयर, आयुक्त ने कहा-योजनाओं पर हो निर्णय
मेयर, डिप्टी मेयर और नगर आयुक्त ने की संयुक्त बैठक
पटना : हम आश्वस्त करना चाहेंगे कि आपके हर जनहित के प्रयास में साथ दिया जायेगा. सशक्त स्थायी समिति व निगम बोर्ड में जो निर्णय लिये जायेंगे, उस पर समय रहते अमल में लाने का प्रयास होगा. हम आशा करते हैं कि पटना को स्मार्ट सिटी व एक बेहतर पटना बनाने में मेयर व डिप्टी मेयर जो सुझाव देंगे, हम लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प में रूप में मिलेंगे. लेकिन हम यह भी अपेक्षा करते हैं कि समय पर निर्णय हो. यह एक नयी शुरुआत है.
निगम के पदाधिकारी निर्वाचित पार्षदों की समस्याओं पर ध्यान देंगे और पार्षदों को भी पदाधिकारी की गरिमा का ख्याल रखना होगा. अानेवाले समय में हमलोगों को कुछ अच्छे व कुछ मुश्किल निर्णय लेने हैं. ऐसे में समन्वय बना रहे, ताकि काम करनेवालों का मनोबल बना रहे. मंगलवार को शहर की नयी मेयर सीता साहू व डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू ने पदभार संभाल लिया. इसके बाद निगम सभागार में दोनों नवनिर्वाचित लोगों के साथ नगर आयुक्त अभिषेक सिंह व निगम पदाधिकारियों की परिचय बैठक हुई. इस दौरान नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने उपरोक्त बातें कहीं.
डिप्टी मेयर ने दिया जवाब : इसके बाद डिप्टी मेयर ने नगर आयुक्त के जवाब में कहा कि मैं नगर आयुक्त को आश्वस्त करता हूं कि आनेवाले समय में समन्वय की कमी नहीं होगी. हम लोगों को नागरिक सुविधाएं बढ़ाने के लिए ध्यान देना होगा. माॅनसून में शहर में जलजमाव न हो, इसकी रूपरेखा तैयार करनी होगी. ठोस कचरा प्रबंधन से लेकर हर घर कचरा कलेक्शन बेहतर हो सके. विनय कुमार पप्पू ने कहा कि आज जो पहले दिन खुशी-खुशी का माहौल है, वह अगले पांच वर्षों तक बना रहे.
दल-बल के साथ पहुंचीं मेयर
पहले दिन मंगलवार को मेयर की चेयर पर सीता साहू बैठ गयीं. दिन के 12 बजे पूरे दल-बल से साथ मौर्यालोक निगम के मुख्यालय में मेयर व डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू का काफिला आया. पहले पूरी टीम मेयर के चेंबर में गयी. वहां बकायदा 20 मिनट तक पूजा-पाठ किया गया. फिर कुरसी पर मैडम विराजमान हुईं. फिर डिप्टी मेयर अपने चेंबर में गये. इसके बाद पार्षदों के साथ अन्य लोगों द्वारा मेयर व डिप्टी मेयर को बधाई देनेवालों का तांता लग गया.
पटना. मंगलवार को निगम मुख्यालय में आने के बाद बातचीत के दौरान मेयर सीता साहू ने कहा कि पहले मैं घरेलू महिला थी. हालांकि इस बार चुनाव में उतरने का निर्णय लिया. पार्षद चुनाव के दौरान मैं सुबह तीन से चार घंटे व शाम को लगभग तीन घंटे तक प्रचार करती थी. लोगों से मिलती और वोट देने का अनुरोध करती थी. चुनाव के दौरान लोगों ने मुझ पर विश्वास दिखाया. उन्होंने कहा कि जैसे ही कलेक्ट्रेट सभागार में मेरे मेयर बनने की घोषणा हुई, मुझे लगा यह बड़ी जिम्मेवारी है. मैंने विषम परिस्थिति में घर चलाया है, लेकिन पटना को स्मार्ट बनाना और बड़ी चुनौती का काम है.
मेयर सीता साहू ने अपनी प्राथमिकताएं बतायीं. उन्होंने कहा कि हमें जलजमाव की समस्या को दूर करना होगा. अकसर देखा जाता है कि नाला निर्माण का काम अधूरा छोड़ दिया जाता है. ऐसा नहीं होना चाहिए. जर्जर पाइपलाइन को ठीक कर लोगों को शुद्ध पानी दिलाना जरूरी है.
सशक्त स्थायी समिति में भी 50 फीसदी से अधिक रहेंगी महिलाएं : मेयर की सरकार बनने के बाद अब सशक्त स्थायी समिति के गठन को लेकर चर्चा है. मेयर सीता साहू से लेकर डिप्टी मेयर तक समिति में कौन-कौन रहेगा, इसकी घोषणा नहीं कर रहे हैं. सीता साहू कह रही हैं कि अपने गुट के पार्षदों के साथ बैठक की जायेगी, फिर डिप्टी मेयर सहित अन्य लोग जिन-जिन नामों पर सहमति बनायेंगे, उन्हें सशक्त स्थायी समिति में रखा जायेगा. वहीं दूसरी तरफ इसकी संभावना बढ़ गयी है कि इस बार सशक्त स्थायी समिति में भी महिलाओं का बोलबाला रहेगा. चूंकि मेयर महिला हैं इसलिए तीन से चार महिला पार्षद सशक्त स्थायी समिति में रहेंगी. गौरतलब है कि समिति में मेयर व डिप्टी मेयर सहित कुल नौ सदस्य होते हैं.
कहीं डिप्टी मेयर न चलाने लगे सरकार : पहले दिन मेयर व डिप्टी मेयर की इंट्री के बाद एक और चर्चा ने जोर पकड़ लिया. डिप्टी मेयर के अनुभवी होने के नाते कहीं विनय कुमार पप्पू ही निगम सरकार नहीं चलाने लगें. इसके अलावा पहली बार निर्वाचित महिला पार्षद मेयर बनी हैं. निगम में उनका अनुभव नहीं है. पहले दिन मेयर के बेटे शिशिर साहू साथ-साथ लगे रहे. इसलिए इस तरह की चर्चा को और बल मिल गया. वहीं नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने साफ कर दिया कि वे निगम की बैठकों में पार्षद पति या किसी संबंधी को नहीं भाग लेने देंगे. वहीं किसी को अगर काम करना होगा, तो अपने हस्ताक्षर के साथ पार्षद ही रहेंगे, तभी काम होगा. अन्य कोई उनके बदले आये, तो स्वीकृति नहीं होगी.
दत्तक पुत्र के प्रमाणपत्र के लिए इ-म्यूनिसिपैलिटी में लाया जाये प्रावधान
पटना. नगर अायुक्त अभिषेक सिंह ने नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिख कर इ-म्यूनिसिपैलिटी के साॅफ्टवेयर में सुधार कराने को कहा है. नगर आयुक्त ने कहा कि अभी ऑन लाइन जन्म प्रमाणपत्र बनाने में दत्तक पुत्र के प्रमाणपत्र बनाने की सुविधा नहीं है, जबकि निगम में दो ऐसे मामले आ चुके है.
11 कर संग्राहकों की हुई पदोन्नति : मंगलवार को 11 कर संग्राहकों की पदोन्नति कर दी गयी. पहले से सशक्त स्थायी समिति के निर्णय के आधार पर नगर आयुक्त ने इसकी स्वीकृति दी. इसमें गोपाल चंद्र प्रसाद, उमा शंकर सिंह को पेशा कर निरीक्षक में व श्याम नारायण प्रसाद, नंद कुमार, रविकांत को विविध अनुज्ञा निरीक्षक व रंजन सिंह, राजेश कुमार, संजय कुमार को वाहन अनुज्ञा निरीक्षक के साथ पंकज कुमार झा, रवीश कुमार, रिजवान अंसारी को अधिपत्र पदाधिकारी के पद पर पदोन्नति की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement