10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइपीएल में सट्टेबाजी करते छह गिरफ्तार

पटना: कोलकाता में रविवार की रात मुंबई इंडियंस व चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आइपीएल का फाइनल मुकाबला चल रहा था और इधर पटना में बैठे कुछ सट्टेबाज दावं-पे-दावं लगा रहे थे. लेकिन, तभी पुलिस मौके पर पहुंच गयी और सट्टेबाजी करनेवाले छह लोगों को नेहरू नगर स्थित वन विभाग के कार्यालय के पास से […]

पटना: कोलकाता में रविवार की रात मुंबई इंडियंस व चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आइपीएल का फाइनल मुकाबला चल रहा था और इधर पटना में बैठे कुछ सट्टेबाज दावं-पे-दावं लगा रहे थे. लेकिन, तभी पुलिस मौके पर पहुंच गयी और सट्टेबाजी करनेवाले छह लोगों को नेहरू नगर स्थित वन विभाग के कार्यालय के पास से गिरफ्तार कर लिया. इनमें दो दुकानदार गौरव (चंचल अपार्टमेंट, फ्लैट संख्या-306, नेहरू नगर) व अमित (मकान संख्या-131, सिद्देश्वर नगर) है.

गौरव की आभा स्वीट्स हाउस व अमित की गीता डेकारेटर ,कैटरिंग व इलेक्ट्रॉनिक्स नामक दुकान है. इनके साथ चार छात्रों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया, जो इनकी दुकानों में सट्टेबाजी कर रहे थे. पकड़े गये छात्रों में विपिन कुमार (नेहरू नगर रोड नंबर दो), नीरज कुमार(मकान संख्या 69, इंदिरा नगर), विकास कुमार (मकान संख्या- 24, नेहरू नगर) व धीरज कुमार (सिद्देश्वर नगर ) शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से चार मोबाइल फोन, 16 हजार सात सौ रुपये नकद , आइपीएल क्रिकेट के नाम से फर्जी व आइपीएल क्रिकेट शिडय़ूल का पेपर कटिंग बरामद की गयी है.

दो दुकानों में चल रहा था गोरखधंधा
एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि पुलिस को काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि नेहरू नगर स्थित आभा स्वीट्स व गीता डेकोरेटर, कैटरिंग व इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों में आइपीएल की सट्टेबाजी हो रही है. सूचना के बाद कोतवाली एएसपी विवेकानंद व पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष प्रमेंद्र भारती की टीम ने दोनों दुकानों में छापेमारी की, तो वहां से छह लोग गिरफ्तार किये गये. पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि आइपीएल मैच शुरू होने के बाद से ही ये सट्टेबाजी करने लगे थे.

पांच से 50 हजार तक की सट्टेबाजी
पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि ये पांच हजार रुपये से लेकर 50 हजार रुपये तक दावं पर लगाया करते थे. हार-जीत के साथ ही गेंदबाजी व बैटिंग पर भी दावं लगाया करते थे. चौका व छक्के पर कम पैसे दावं पर लगाये जाते थे, जबकि हार-जीत पर मोटी रकम दावं पर लगाये जाते थे.

22 अप्रैल को भी चार हुए थे गिरफ्तार
आइपीएल में सट्टेबाजी करने के आरोप में पुलिस ने 22 अप्रैल को भी अगमकुआं थाने के भूतनाथ रोड स्थित एमआइजी से चार लोगों को गिरफ्तार किया था. पकड़े गये लोगों में पंकज (हाउसिंग कॉलोनी), श्रीपाल कंचन (कंकड़बाग), अनुराग (पत्रकार नगर) व कुणाल (कुम्हरार) शामिल थे . इनके पास से पुलिस ने तीन मोबाइल फोन, दो बाइक, कई सीम कार्ड, डायरी व 11 हजार रुपये नकद बरामद किये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें