उन्होंने बताया कि एमसीआइ से सात सीटों पर पढ़ाई करनी की मांग की गयी है, ताकि बिहार में अधिक से अधिक मनोरोग के विशेषज्ञ डॉक्टर हों. इस मौके पर मनोरोग विभाग के अध्यक्ष सहित कई सीनियर डॉक्टर व स्टाफ मौजूद थे.
Advertisement
निरीक्षण में एमसीआइ को दिखी डॉक्टरों की कमी
पटना: पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एमसीआइ की टीम का निरीक्षण चौथे दिन भी जारी रहा. शनिवार को एमसीआइ टीम के सदस्यों ने मनोरोग विभाग का निरीक्षण किया. विभाग में संसाधन की जांच के साथ ही टीम ने मरीजों से बातचीत कर सुविधाओं की जानकारी ली. निरीक्षण में सबसे अधिक परेशानी डॉक्टरों की कमी को […]
पटना: पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एमसीआइ की टीम का निरीक्षण चौथे दिन भी जारी रहा. शनिवार को एमसीआइ टीम के सदस्यों ने मनोरोग विभाग का निरीक्षण किया. विभाग में संसाधन की जांच के साथ ही टीम ने मरीजों से बातचीत कर सुविधाओं की जानकारी ली. निरीक्षण में सबसे अधिक परेशानी डॉक्टरों की कमी को लेकर दिखी. इलाज कराने आये मरीजों ने भी डॉक्टरों की कमी का मुद्दा उठाया.
मामले को लेकर एमसीआइ ने अस्पताल प्रशासन पर सवाल किया और मरीजों की तुलना में डॉक्टर कमी का कारण पूछा. एमसीआइ के सवाल पर पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ एसएन सिन्हा ने बताया कि वर्तमान समय में एक एसोसिएट प्रोफेसर की बहाली की गयी है, जो कमी है उसे बहुत जल्द पूरा कर लिया जायेगा. डॉ सिन्हा ने बताया कि वर्तमान समय में तीन सीटों पर ही एमडी की पढ़ाई होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement