Advertisement
कोचिंग संचालक को तीस लाख की चपत
कदमकुआं थाने के दरियापुर की घटना पटना : कदमकुआं थाने के दरियापुर में मैथमेटिक्स के चर्चित शिक्षक व कोचिंग संचालक सागीर अहमद को बाप रामप्रवेश व उसके बेटे ऋषि ने तीस लाख का चूना लगा दिया. इस मामले में सागीर अहमद ने कदमकुआं थाने में लिखित शिकायत की और फिर पुलिस ने बेटे ऋषि को […]
कदमकुआं थाने के दरियापुर की घटना
पटना : कदमकुआं थाने के दरियापुर में मैथमेटिक्स के चर्चित शिक्षक व कोचिंग संचालक सागीर अहमद को बाप रामप्रवेश व उसके बेटे ऋषि ने तीस लाख का चूना लगा दिया. इस मामले में सागीर अहमद ने कदमकुआं थाने में लिखित शिकायत की और फिर पुलिस ने बेटे ऋषि को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसके साथ ही उसके पिता रामप्रवेश की तलाश पुलिस कर रही है. कदमकुआं थानाध्यक्ष गुलाम सरवर ने बताया कि सागीर अहमद के बयान के आधार पर रामप्रवेश व उसके बेटे ऋषि के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है और ऋषि को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
खुद ही करने लगे थे एडमिशन बताया जाता है कि रामप्रवेश कोचिंग में क्लर्क का काम करता था और वह एडमिशन लेने आने वाले बच्चों से पैसा लेकर प्राप्ति रसीद बना कर देता था. उसने अपने बेटे का एडमिशन करा दिया और वह बिना पैसे के ही वहां पढ़ने लगा. इसके साथ ही जो भी वहां छात्र एडमिशन के लिए आते थे तो वह उनसे पैसे ले लेता था और उसकी रसीद भी बना कर दे देता था. शिक्षक सागीर अहमद को इसकी भनक नहीं लगती थी और उक्त छात्र भी अन्य छात्रों की तरह क्लासरूम में पढ़ाई करता था.
सागीर अहमद व्यस्त रहते थे, जिसके कारण उन्हें जानकारी नहीं मिली. इसके बाद उन्हें अचानक लगा कि क्लास रूम में अचानक इतने छात्र कैसे हो गये है. इसके बाद उन्होंने जांच शुरू की तो पता चला कि बिना उन्हें जानकारी दिये, रामप्रवेश व उसके बेटे के माध्यम से एडमिशन कराया जा रहा है और पैसा उन्हें नहीं दिया जा रहा है. ये लोग कई दिनों से यह काम कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement