पटना : शहर के बाकरगंज इलाके में आइबी ऑफिसर बन कर एक डॉक्टर से जालसाजों ने चार लाख ठग लिये और फरार हो गये. सूत्रों के अनुसार बताया जाता है कि एक डॉक्टर को रोक कर दो युवकों ने अपने आप को आइबी ऑफिसर बताया और उनकी गाड़ी और साथ में रहे बैग को चेक करना शुरू कर दिया.
डॉक्टर भी सोचने लगे कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि ये लोग चेकिंग कर रहे है. इसके बाद बैग को चेक किया तो उसमें चार लाख रुपये निकले, इसके बाद उन लोगों ने धौंस देना शुरू किया और फिर इधर-उधर कर बैग लेकर फरार हो गये. हालांकि इस घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है.