17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर स्क्रूटनी :7.30 लाख उत्तरपुस्तिकाओं की होगी स्क्रूटनी

अब तक 15 हजार छात्रों का रिजल्ट तैयार, 3.4 लाख आये आवेदन पटना : इंटर स्क्रूटनी के लिए तीन लाख 40 हजार परीक्षार्थियों ने आवेदन दिया है. कुल सात लाख 30 हजार उत्तर पुस्तिकाओं का आवेदन किया जाना है. नौ से लेकर 13 जून तक 50 हजार उत्तर पुस्तिका की स्क्रूटनी की जा चुकी है. […]

अब तक 15 हजार छात्रों का रिजल्ट तैयार, 3.4 लाख आये आवेदन
पटना : इंटर स्क्रूटनी के लिए तीन लाख 40 हजार परीक्षार्थियों ने आवेदन दिया है. कुल सात लाख 30 हजार उत्तर पुस्तिकाओं का आवेदन किया जाना है. नौ से लेकर 13 जून तक 50 हजार उत्तर पुस्तिका की स्क्रूटनी की जा चुकी है. इनके रिजल्ट तैयार किये जा रहे हैं. वहीं 15 हजार परीक्षार्थियों के रिजल्ट तैयार कर लिये गये हैं. बुधवार को समिति के वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड भी कर दिया जायेगा. ज्ञात हो कि स्क्रूटनी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 जून तक थी. आवेदन लेने के बाद अब आवेदन को स्क्रूटनी केंद्राें पर भेजे जा रहे हैं. 11 जून तक के आवेदन को स्क्रूटनी के लिए केंद्रों पर भेजे जा चुके हैं.
15 हजार में दो हजार के मार्क्स में ही हुआ बदलाव : स्क्रूटनी तो की जा रही है, लेकिन स्क्रूटनी में बदलाव काफी कम है. समिति की मानें तो अधिकांश रिजल्ट में नो चेंज ही आ रहा है. अभी तक 15 हजार उत्तर पुस्तिका की स्क्रूटनी हो चुकी है. इसमें केवल दो हजार उत्तर पुस्तिका में ही अंक में बदलाव हुआ है. ये बदलाव भी एक अंक से लेकर पांच अंक तक ही हैं. अधिक विषयों में आवेदन वाली कॉपियों की जांच के साथ ही रिजल्ट भी तैयार हो रहे हैं.
नोडल ऑफिसर कर रहे मॉनीटरिंग : स्क्रूटनी के लिए प्रदेश भर में 73 स्क्रूटनी केंद्र बनाये गये हैं. हर जिले के लिए एक-एक नोडल ऑफिसर भी नियुक्त किये गये हैं. ये ऑफिसर हर दिन केंद्र पर जाकर स्क्रूटनी की मॉनीटरिंग कर रहे हैं.
पटना : इंटर मूल्यांकन में शिक्षकों की लापरवाही अब स्क्रूटनी में भी दिखने लगी है. जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से आदेश देने और पत्र भेजे जाने के बाद भी कई शिक्षक अभी तक स्क्रूटनी में शामिल नहीं हुए हैं. कई शिक्षकों ने स्क्रूटनी में याेगदान नहीं किया है. ऐसे 85 शिक्षकों पर विभाग द्वारा कार्रवाई करने की तैयारी चल रही है. मंगलवार को इन शिक्षकों को नोटिस भेजा गया है. नोटिस में शिक्षकों से योगदान नहीं देने का कारण पूछा गया है.
तीन सौ शिक्षकों की लगी ड्यूटी, 215 ही आये : स्क्रूटनी जल्द से जल्द समाप्त हो, इसके लिए जिला शिक्षा विभाग की ओर से तीन सौ शिक्षकों को लगाया गया था. इन शिक्षकों को शनिवार यानी 10 जून तक ज्वाइन कर लेना था, लेकिन अभी तक 85 शिक्षकों ने ज्वाइन नहीं किया है. इससे स्क्रूटनी की गति धीमी है. ज्ञात हो कि स्क्रूटनी 25 जून तक होनी है. जिले के आठ केंद्रों में प्रत्येक पर चार से पांच हजार उत्तर पुस्तिकाएं हैं.
काॅलेज व्याख्याताओं की छुट्टी हुई रद्द : स्क्रूटनी जल्द संपन्न हो, इसके लिए इंटर कॉलेज के व्याख्याताओं की छुट्टी रद्द कर दी गयी है. व्याख्याताओं को स्क्रूटनी में योगदान करने का आदेश जिला शिक्षा कार्यालय ने दिया है. अगर बुधवार तक स्क्रूटनी के लिए योगदान नहीं करेंगे, तो सस्पेंड करने की प्रक्रिया शुरू होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें