15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालश्रम मुक्त राज्य बनेगा बिहार : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी

पटना. राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि बिहार बालश्रम से मुक्त राज्य बनेगा. बिहार को बालश्रम से मुक्त बनाने में सभी को आगे आना होगा. बालश्रम सभ्य समाज के लिए शर्मनाक है. बालश्रम से मुक्ति के लिए एक मास्टर प्लान बनना चाहिए. यादव सोमवार को श्रम संसाधन विभाग की ओर अधिवेशन […]

पटना. राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि बिहार बालश्रम से मुक्त राज्य बनेगा. बिहार को बालश्रम से मुक्त बनाने में सभी को आगे आना होगा. बालश्रम सभ्य समाज के लिए शर्मनाक है. बालश्रम से मुक्ति के लिए एक मास्टर प्लान बनना चाहिए. यादव सोमवार को श्रम संसाधन विभाग की ओर अधिवेशन भवन में विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन कर रहे थे.

इस मौके पर श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश, समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा, श्रम संसाधन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह, श्रमायुक्त गोपाल मीणा और निदेशक नियोजन एवं प्रशिक्षण संजय कुमार सिंह भी मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश ने कहा कि बाल श्रम के खिलाफ सामाजिक चेतना लाना होगा. समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने कहा कि बच्चों से काम न करायें यह समाज की भी जिम्मेवारी है. उपमुख्यमंत्री ने बाल श्रम से संबंधित जानकारी देने के लिए व्हाट्सप नंबर 9471229133 जारी किया.

इसके पहले सरकार के साथ-साथ समाज की भी जिम्मेवारी है कि वह बाल श्रम के खिलाफ आगे आये. जागरूकता फैलाने का काम करे. बिहार में सबसे अधिक बाल श्रमिक हैं इस कलंक को मिटाना है. बच्चों को शिक्षित करना होगा. उन्होंने विभाग कि अधिकारियों से कहा कि वो बाल श्रम की समाप्ति के लिए एक मास्टर प्लान बनाएं. उन्होंने कहा कि बच्चों को अपंग बनाकर भीख मंगाने का जो रैकेट चल रहा है, इसको भी खत्म करना होगा. हमारी सरकार नशामुक्त से लेकर दहेजबंदी तक के लिए समाज सुधार का काम कर रही है. पंचायत तक में इसको लेकर जागरूकता अभियान चले. इसके पहले उपमुख्यमंत्री ने बाल श्रम निषेध के लिए पांच प्रचार वाहनों को रवाना किया तथा बाल श्रम से संबंधित जानकारी देने के लिए व्हाट्सप नंबर 9471229133 जारी किया.
उन्होंने बच्चों की शिक्षा पर जोर दिया. श्रम संसाधन विभाग के प्रधान सचिव ने विस्तार से बाल श्रम के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान और बाल श्रम मुक्ति के लिए किये जा रहे कामों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नौ से 12 जून तक बाल मजदूरी में लगे हुए बच्चे को मुक्त करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया. इसमें 50 बच्चों को मुक्त कराया गया. उन्होंने कार्यक्रम में जारी बाल श्रम उन्मूलन विमुक्ति एवं पुनर्वास हेतु राज्य कार्य योजना का संशोधित प्रारूप की जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें