10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 आइएफएस को भी जिम्मेवारी

पटना: निर्वाचन आयोग ने पहली बार बिहार प्रशासनिक सेवा के 15 अधिकारियों को चुनाव प्रेक्षक के रूप में नियुक्त किया है. इनके साथ भारतीय वन सेवा के 10 अधिकारी भी चुनाव प्रेक्षक बनाये गये हैं. इन अधिकारियों की निर्वाचन आयोग के साथ 24 मार्च को नयी दिल्ली में मीटिंग होगी. इसके बाद लोकसभा और विधानसभा […]

पटना: निर्वाचन आयोग ने पहली बार बिहार प्रशासनिक सेवा के 15 अधिकारियों को चुनाव प्रेक्षक के रूप में नियुक्त किया है. इनके साथ भारतीय वन सेवा के 10 अधिकारी भी चुनाव प्रेक्षक बनाये गये हैं.

इन अधिकारियों की निर्वाचन आयोग के साथ 24 मार्च को नयी दिल्ली में मीटिंग होगी. इसके बाद लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए प्रेक्षक के तौर पर भेजा जायेगा.

सामान्य प्रशासन विभाग से जारी आदेश के अनुसार भारतीय वन सेवा के मिथिलेश कुमार, परशुराम राम, एमजे मिश्र, बीएल चौधरी, एएन शरण, अरविंद कुमार, अरविंद कुमार, एके पांडेय, संजय कुमार व संजय सिन्हा चुनाव प्रेक्षक नियुक्त किये गये हैं. इसी तरह बिहार प्रशासनिक सेवा के नरेश पासवान,वीरेंद्र कुमार,शशि भूषण तिवारी,सतीश चंद्र झा,ओम प्रकाश मंडल,अभय राज,सुरेश पासवान,जय प्रकाश मंडल, रामजी सिंह, गोपाल कृष्ण परमहंस, देवनंदन यादव, रामा शंकर दफ्तुआर, राम किशोर मिश्र, हसीमुद्दीन तथा नवल किशोर चुनाव प्रेक्षक नियुक्त किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें