पटना : बेनामी संपत्ति मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी व राज्य सभा सांसद मीसा भारतीको आयकरविभाग नेपेश नहीं होने पर नोटिस भेजा है. विभाग उनसे मनी लाउंड्रिंग मामले में पूछताछ करना चाहता है और इसके लिए उन्हें पिछले महीने सम्मन भेजा गया था. आयकर विभाग ने पूछताछ के लिए पेश नहीं होने का कारण पूछा है. उन्हें भेजे गये नोटिस में यह भी कहा गया है कि क्यों नहीं इस मामले में उन पर जुर्माना लगाया जाये.
भारती को आज जांच अधिकारी के समक्ष पेश होना था लेकिन अधिकारियों का कहना है कि वह पेश नहीं होपायीं. अब उन्हें 12 जून को जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है. आयकर विभाग ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी और सांसद मीसा भारती को एक हजार करोड़ रुपए के कथित बेनामी भूमि सौदों और कर चोरी मामले की जांच के तहत ताजा समन जारी किए हैं.
Income Tax Dept issues show cause notice for penalty to Misa Bharti for not appearing for questioning in money laundering case against her pic.twitter.com/osMwVMTuc3
— ANI (@ANI) June 6, 2017
मनी लाउंड्रिंग मामले में आयकर विभाग ने इस संबंध में गत मई माह मेंमीसा भारती और उनके पति शैलेश को सम्मन भेजा था.ऐसा माना जाता है कि राज्यसभा की सांसद भारती के वकील जांच अधिकारी के समक्ष जाना चाहते थे लेकिन समनों में कहा गया कि भारती को निजी तौर पर पेश होना होगा. विभाग ने इसी मामले में कल भारती के पति शैलेश कुमार को तलब किया हुआ है.
विभाग इस मामले में जांच को आगे बढाने के लिए दंपती से पूछताछ करना चाहता है. इस मामले में अधिकारियों ने पिछले माह कई तलाशियां ली थीं. प्रवर्तन निदेशालय ने 22 मई को कथित तौर पर भारती से संबंधित राजेश कुमार अग्रवाल नामक एक सीए और अन्य को गिरफ्तार किया था.
राजद की राज्यसभा सांसद मीसा भारती से जुड़ी कंपनी मिशेल पैकर्स एंड प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड में अग्रवाल द्वारा किये गये लेन-देन का मामला जांच के दायरे में है.
यह भी पढ़ें-
लालू परिवार, मीसा भारती, प्रेमचंद गुप्ता के बेटे के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी