13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएसपी ने की सुरक्षा व्यवस्था की मॉनीटरिंग

पटना : एसएसपी मनु महाराज रविवार की सुबह से ही दल-बल के साथ निकाय चुनाव को लेकर की गयी सुरक्षा व्यवस्था की मॉनीटरिंग के लिए निकल पड़े और कई बूथों पर जाकर वोटिंग का निरीक्षण किया. साथ ही वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया. एसएसपी सबसे पहले गर्दनीबाग में पहुंचे और उसके बाद […]

पटना : एसएसपी मनु महाराज रविवार की सुबह से ही दल-बल के साथ निकाय चुनाव को लेकर की गयी सुरक्षा व्यवस्था की मॉनीटरिंग के लिए निकल पड़े और कई बूथों पर जाकर वोटिंग का निरीक्षण किया. साथ ही वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया.
एसएसपी सबसे पहले गर्दनीबाग में पहुंचे और उसके बाद उन्हें सूचना मिली कि बाल्मीचक इलाके में हंगामा हो रहा है. वे तुरंतवहांपहुंचे और फिर मामले को नियंत्रित किया गया. इसके बाद एसएसपी बीएनआर ट्रेनिंग स्कूल में स्थित बूथ पर पहुंचे और वहां जांच की.
इन बूथों पर निरीक्षण करने के बाद एसएसपी सुल्तानगंज पहुंचे और वहां से पैदल मार्च करते हुए गायघाट तक गये. सुल्तानगंज से लेकर गायघाट का इलाका संवेदनशील होता है, जिसके कारण इन इलाकों पर सुरक्षा के विशेष प्रबंध किये गये थे. इसके अलावा पटना सिटी के कई इलाकों का भ्रमण करते हुए और वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए एसएसपी ओल्ड बाइपास से अगमकुआं, पत्रकार नगर, कंकड़बाग, जक्कनपुर होते हुए गांधी मैदान की ओर पहुंच गये. बूथों के साथ-साथ हर चौक-चौराहे पर भी पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को तैनात किया गया था. पटना पुलिस कार्यालय में तैनात कांस्टेबल व एएसआइ रैंक के पदाधिकारियों को भी चुनाव ड्यूटी में लगा दिया गया था. यहां तक की आइजी, डीआइजी और एसएसपी कार्यालय के कर्मियों की भी ड्यूटी लगायी गयी थी. चौक-चौराहे पर वाहनों की चेकिंग की गयी और फिर आगे बढ़ने की इजाजत दी गयी. वाहन चेकिंग के दौरान भी कई लोग पकड़े गये और उनके वाहनों को जब्त किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें