Advertisement
सोहबत के मेले में उमड़ी भीड़
मनेर : सुप्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदुम शाह कमालुद्दीन अहमद याहिया मनेरी व मखदुम शाह दौलत मनेरी रहमतुल्लाह अलैह की पनागाह में रविवार को हिंदू-मुसलिम एकता का प्रतीक एक दिवसीय मसूद सालार गाजी (सोहबत) का मेले का आयोजन किया गया. इस मेले में सुबह से ही हिंदू-मुसलिम भाइयों की भीड़ दिखी. मखदुम शाह के मजारशरीफ […]
मनेर : सुप्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदुम शाह कमालुद्दीन अहमद याहिया मनेरी व मखदुम शाह दौलत मनेरी रहमतुल्लाह अलैह की पनागाह में रविवार को हिंदू-मुसलिम एकता का प्रतीक एक दिवसीय मसूद सालार गाजी (सोहबत) का मेले का आयोजन किया गया. इस मेले में सुबह से ही हिंदू-मुसलिम भाइयों की भीड़ दिखी.
मखदुम शाह के मजारशरीफ पर माथा टेक चादरपोशी की. सोहबत के मेले में यूपी व झारखंड के अलावा बिहार के बक्सर, भोजपुर, अरवल, गया, जहानाबाद व औरंगाबाद की अन्य जगहों के लोगों ले हिस्सा लिया. इसके अलावा लोगों ने मेले में लोगों ने जम कर खरीदारी की.
दावत-ए-इफ्तार का आयोजन: रविवार को मनेर खानकाह परिसर में गद्दीनशीं सैयद शाह तारिक ऐनायतुल्ला के द्वारा दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सैयद इकबाल,तनवीर खान, अरुण कुमार,सैयद आसिफ अहमद आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement