17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बबीता ने बनाया रिकॉर्ड

वारिसलीगंज : 20 वार्डोंवाली नगर पंचायत के वार्ड 15 से जीतीं वार्ड पार्षद बबीता देवी ने रिकाॅर्ड मत हासिल कर सबको चौंका दिया. बबीता को कुल 807 मत मिले. जबकि प्रतिद्वंदी बवीता टू को 247 मतों से संतोष करना पड़ा. इस तरह बबीता अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 560 मत से परास्त कर सबसे अधिक मतों […]

वारिसलीगंज : 20 वार्डोंवाली नगर पंचायत के वार्ड 15 से जीतीं वार्ड पार्षद बबीता देवी ने रिकाॅर्ड मत हासिल कर सबको चौंका दिया. बबीता को कुल 807 मत मिले. जबकि प्रतिद्वंदी बवीता टू को 247 मतों से संतोष करना पड़ा. इस तरह बबीता अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 560 मत से परास्त कर सबसे अधिक मतों से जीतने का रिकाॅर्ड कायम किया. मालूम हो कि उक्त वार्ड से चुनाव जीतीं बबीता के पति अरुण प्रसाद निवर्तमान पार्षद हैं.आरक्षण रोस्टर में बदलाव के कारण अरुण ने पत्नी को चुनाव मैदान में उतारा था. वार्ड सात से सीमा देवी 303 मत लाकर दूसरे व वार्ड 14 से डेजी देवी ने निवर्तमान पार्षद विनोद सिंह की पत्नी मिंटू देवी को हरा कर 257 मत लाकर तीसरे स्थान पर रहीं. मतों की िगनती के समय लोगों में उत्साह रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें