नवादा नगर : जिला मुख्यालय क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के हुड़दंग के बाद प्रशासन द्वारा शांति बहाली के प्रयास तेज कर दिये गये हैं. मंगलवार को रैप एवं सीआरपीएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों में डर को खत्म करने का प्रयास किया. नगर के पार नवादा क्षेत्र में सद्भावना चौक, अंसारनगर, बड़ी दरगाह, भट्ट टोली, मस्तानगंज आदि इलाकों से
अर्धसैनिक बलों के जवानों का काफिला गुजरा तथा लोगों से शांति सद्भाव बनाये रखने की अपील की. एएसपी अभियान आलोक कुमार एवं टाउन इंस्पेक्टर अंजनी कुमार के नेतृत्व में प्रशासन दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद लोगों में विश्वास पैदा करने की कोशिश में जुटा हुआ है. शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए रैप एवं सीआरपीएफ के जवान मुस्तैदी के साथ जुट गये हैं.