गुस्सा. अनियमित सप्लाई का िकया विरोध
Advertisement
बिजली के लिए पावर स्टेशन में जड़ा ताला
गुस्सा. अनियमित सप्लाई का िकया विरोध स्थिति नहीं सुधरने पर एनएच जाम करने की दी चेतावनी बच्चों की पढ़ाई व खेती का काम प्रभावित अकबरपुर : अनियमित बिजली आपूर्ति से परेशान उपभोक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा. रविवार को प्रखंड के फतेहपुर मोड़ स्थित विद्युत पावर सब-स्टेशन में उपभोक्ताओं ने जम कर हंगामा किया. हंगामा कर […]
स्थिति नहीं सुधरने पर एनएच जाम करने की दी चेतावनी
बच्चों की पढ़ाई व खेती का काम प्रभावित
अकबरपुर : अनियमित बिजली आपूर्ति से परेशान उपभोक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा. रविवार को प्रखंड के फतेहपुर मोड़ स्थित विद्युत पावर सब-स्टेशन में उपभोक्ताओं ने जम कर हंगामा किया. हंगामा कर रहे लोगों ने कर्मियों को कार्यालय में ही बंद कर बाहर से ताला जड़ दिया.अनिल कुमार, विजय प्रसाद, अवधेश कुमार, उमेश कुमार, पप्पू साव आदि उपभोक्ताओं ने बताया कि फतेहपुर पावर सब-स्टेशन में कार्यरत कर्मचारी बिजली रहने के बाद भी क्षेत्र में बिजली नहीं देते हैं. बिजली की किल्लत के कारण उन्हें तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अकबरपुर बाजार में मात्र तीन से चार घंटे ही बिजली मिल पाती है.
बिजली नहीं मिलने से कृषि, बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह प्रभावित है. तीन घंटे की बिजली में इसकी आवाजाही जारी रहती है. कर्मचारियों की मनमानी के कारण क्षेत्र में नियमित बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार पावर सब-स्टेशन पहुंच कर हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझा कर कार्यालय का ताला खुलवा कर कर्मचारियों को मुक्त करवाया. हंगामा और तालबंदी के बाद करीब 11 बजे आपूर्ति बहाल की गयी. उपभोक्ताओं ने यह भी बताया कि अगर बिजली आपूर्ति और कर्मचारियों के रवैये में सुधार नहीं हुआ, तो अगले सप्ताह एनएच-31 को जाम कर प्रदर्शन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement