सिरदला : सिरदला थाना क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक की एटीएम से खनपुरा पंचायत के अहमदी निवासी सोनी देवी का एटीएम कार्ड बदल कर 15 हजार रुपये निकासी कर मामला प्रकाश में आया है. सोनी देवी ने बताया कि बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक की एटीएम से पैसा निकालने के लिए आयी थी. केबिन में पहले से दो आदमी मौजूद था. जब मैं रुपये की निकासी करने मशीन के पास गयी तभी एक व्यक्ति एटीएम के अंदर आ गया. मैंने एक हजार की निकासी के लिए सारी प्रक्रिया की, लेकिन रुपये की निकासी नहीं हो सकी. तभी वह युवक मशीन के पास आया और धोखे से मेरा एटीएम कार्ड अपने हाथ में लेकर मशीन में डाल कर प्रयोग किया. फिर भी रुपये बाहर नहीं आया. युवक ने बताया की लिंक फेल है.
यह कहते हुए वह दूसरा एटीएम कार्ड देकर चला गया. बाद में मेरे पति ने जब पैसा निकल जाने की बात कही, तो मेरे पैरों तले जमीन ही खिसक गयी. तत्काल मैं बैंक जाकर अपना वाक्या बताते हुए कार्ड को लॉक करवा कर स्थानीय थाने में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया की एटीएम धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. एटीएम धोखाधड़ी की यह सिरदला में दूसरी घटना है. इससे पूर्व सिरदला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम सरोज कुमारी की भी 15 हजार की अवैध निकासी कर ली गयी थी. सिरदला बाजार में बिना गार्ड के नयी एटीएम मशीन लगने से तथा ग्राहकों को जानकारी के अभाव के चलते एटीएम उचक्कों के लिए यह सेफ जोन बनता जा रहा है.